img-fluid

राहुल गांधी ने बताया कि पंजाब सीएम की पोस्ट से कैप्‍टन अमरिंदर को क्यों हटाना पड़ा

February 17, 2022

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) फतेहगढ़ साहिब में थे। राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब की जनसभा में बताया कि आखिर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाना पड़ा और उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाना पड़ा। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बताता हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया। उन्हें इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पंजाब के गरीबों की बिजली को माफ़ नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ये कोई गलत काम नहीं था बल्कि सही काम था। अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मुझसे कहा कि हम बिजली का बिल माफ़ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। 

आगे राहुल गांधी ने कहा कि फिर मैंने ये सोचा कि आपका बिजली कंपनियों (power companies) के साथ कॉन्ट्रैक्ट है या पंजाब के लोगों से कॉन्ट्रैक्ट है। आप किसके मुख्यमंत्री हो? मैंने चरणजीत सिंह चन्नी को भी वही बात कही तो उन्होंने ये नहीं कहा कि हमारा अनुबंध किसी कंपनी के साथ है। बल्कि उन्होंने कहा कि मैं चेक करता हूं और दो तीन दिन में बता दूंगा। दो दिन में उन्होंने फोन करके बताया कि हम पंजाब के लोगों का 1500 करोड़ रुपए माफ़ करके दे रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल, डीजल और पानी के दाम भी कम करने की बात कही। तभी मैंने कहा कि ये आदमी पंजाब को बदल सकता है।


इससे पहले 13 फरवरी को, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दावा किया था कि अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को बदलना पड़ा क्योंकि इसे दिल्ली से भाजपा चला रही थी। कोटकपूरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) का नाम लिए बिना कहा था, ‘यह सच है कि यहां 5 साल हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं। हम कहीं रास्ता भटक गए थे।’ प्रियंका ने आगे कहा, ‘उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया। वह सरकार दिल्ली (Government Delhi) से चलने लगी। दिल्ली में भी, कांग्रेस द्वारा नहीं, बल्कि भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही थी। वह छिपा हुआ गठजोड़ सामने आ गया है। इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा।’

साल 2017 के चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर में अमरिंदर को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया था। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई है और वे भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने मजीठिया से माफी क्यों मांगी? राहुल गांधी ने कहा, क्या मैंने या चन्नी जी ने मजीठिया से माफी मांगी, फिर केजरीवाल ने क्यों माफी मांगी। मेरे ऊपर 20-25 केस है, मैंने आज तक किसी से माफी नहीं मांगी।

Share:

पीएम मोदी ने जनता को चेताया, यूपी में सीधा निशाना सपा पर

Thu Feb 17 , 2022
फतेहपुर । UP Election 2022 समाजवादी पार्टी Samajwadi Party (SP) का नाम लिए बगैर उसे गरीब और अल्पसंख्यक (Poor-Minorities) विरोधी करार देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि स्वार्थ में डूबे परिवारवादी लोग ( Family Members) उनका भी भला नहीं सोच पाते जो उन्हे वोट देते हैं। एफसीआई, ढकौली मैदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved