नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. इसके लिए बीजेपी की तरफ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर कई आरोप लगाए. रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है, जिसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर राहुल माफी नहीं मांगेगे तो बीजेपी उनके खिलाफ देश भर में कैंपेन चलाएगी, जिसमें कांग्रेस नेता को एक्सपोज किया जाएगा. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 6 मार्च से राहुल गांधी विदेश में थे. अब वह अचानक प्रकट हुए और झूठ बोलने लगे.
रविशंकर ने सवाल किया कि राहुल कबतक देश को मिसलीड करेंगे? रविशंकर ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने विदेश में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया था. रविशंकर ने कहा, ‘राहुल की आदत हो गई है कि विदेश में भारत की जनता, लोकतंत्र का अपमान करें.’
‘राहुल गांधी ने बयान पर खेद नहीं जताया’
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश वाले बयान पर खेद नहीं जताया. रविशंकर आगे बोले, ‘बीजेपी की मांग है कि राहुल माफी मांगे. उनके माफीनामे के लिए बीजेपी कैंपेन चलाएगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved