नई दिल्ली। बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कथित तौर पर हुई धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच राज्यसभा में सरकार ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक् ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके काफी समीप आ गए और उन पर चिल्लाने लगे।
संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए धक्का-मुक्की के आरोपों पर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी। पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ ही देर बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved