नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बिहार इकाई (Bihar Unit) के साथ बैठक कर रहे हैं. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर कीर्ति आजाद, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के कई बड़े नेता नेता पहुंचे हैं.
इस बैठक से पहले कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि यह संगठनात्मक बैठक है, मैं पार्टी नेतृत्व के साथ इस तरह की बैठक में शामिल होता हूं, 2024 का चुनाव लड़ना है तो इस तरह की बैठक जरूरी. गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच राहुल गांधी की यह बैठक कई मायनों में अहम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved