नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने इस बार अर्थव्यवस्था, काले धन, जीएसटी और कोरोना संकट को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि संगठित और असंगठित अर्थव्यवस्था के कोरोना वायरस के पहले से ही काफी बुरे हाल में है। जब तक किसानों, मज़दूरों और लघु उद्योगों को पैसा सीधे नहीं दिया जाएगा, तब तक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।
राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश, संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का #Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है। जब तक पैसा सीधे-सीधे किसानों, मज़दूरों और MSMEs को नहीं दिया जाएगा, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।
स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश।
संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का #Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है।
जब तक पैसा सीधे-सीधे किसानों, मज़दूरों और MSMEs को नहीं दिया जाएगा, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। pic.twitter.com/3fl3kH3sTI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 21, 2020
कांग्रेस सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘देश में पिछले सालों में लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था समझनी है तो ये बात समझनी होगी कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, एक संगठित अर्थव्यवस्था- उसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। दूसरी है असंगठित अर्थव्यवस्था- उसमें हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे दुकानदार हैं, और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार होती है, हम वहां इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बैलेंस करने का काम करते हैं। अगर देश की असंगठित अर्थव्यवस्था मजबूत है तो वह कोई भी झटका बर्दाश्त कर सकती है। पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। क्यों किया है, क्योंकि इस असंगठित अर्थव्यवस्था में पैसा है और नरेंद्र मोदी जी इस पैसे को बड़े कारोबारियों के हवाले करना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved