img-fluid

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले-इनसे सीखिए अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना, लोगों को संक्रमित करना

October 19, 2020


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के गोता लगाने और देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने भारत और उसके पड़ोसी देशों समेत कई एशियाई देशों में 2020 में जीडीपी ग्रोथ रेट और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या की तुलना करने वाले एक ग्राफ को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि देखिए इकॉनमी को किस तरह पूरी तरह बर्बाद किया जाता है और तेजी से अधिकतम लोगों को संक्रमित किया जाता है। राहुल ने जिन देशों के आंकड़े शेयर किए हैं, उनमें भारत की जीडीपी सबसे ज्यादा गिरी है। वही भारत प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत भी भारत में सबसे ज्यादा हुई है।

भारत समेत 11 एशियाई देशों में 2020 के दौरान जीडीपी ग्रोथ और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत के आंकड़ों का तुलनात्मक ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘इकॉनमी को पूरी तरह बर्बाद कैसे करें और तेजी से अधिकतम संख्या में लोगों को संक्रमित कैसे करें।’

राहुल गांधी ने जिस ग्राफ को शेयर किया है उसमें बांग्लादेश की जीडीपी ग्रोथ सबसे अच्छी 3.8 प्रतिशत है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 1.9 प्रतिशत, नेपाल की 0 प्रतिशत, पाकिस्तान की -0.4 प्रतिशत, श्रीलंका की -4.6 प्रतिशत और अफगानिस्तान की -5.0 प्रतिशत है। बात अगर भारत की करें तो उसकी जीडीपी ग्रोथ -10.3 प्रतिशत है।राहुल गांधी ने जिन एशियाई देशों के आंकड़े को शेयर किया है, उनमें भारत न सिर्फ जीडीपी ग्रोथ के मामले में फिसड्डी है बल्कि कोरोना से मौत के मामले में भी उसकी स्थिति सबसे खराब है। ग्राफ के मुताबिक भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 है। बांग्लादेश में 34, चीन में 3, नेपाल में 25, पाकिस्तान में 30, श्रीलंका में 0.6 और अफगानिस्तान में प्रति 10 लाख आबादी पर औसतन 38 लोगों की मौत हुई है।

Share:

भोपाल: चलती कार में लगी भीषण आग 

Mon Oct 19 , 2020
भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजा भोज एयरपोर्ट के पास बने ओवर ब्रिज पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। आग लगने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved