• img-fluid

    राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा- नोटबंदी का दर्द देश कभी नहीं भूलेगा

  • May 31, 2022


    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष (Former President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नोटबंदी (Demonetisation) के मामले पर मंगलवार को मोदी सरकार पर (On Modi Government) हमला (Attack) करते हुए कहा कि नोटबंदी का दर्द (Pain of Demonetisation) देश (Country) कभी नहीं भूलेगा (Will Never Forget) ।


    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को नोटबंदी को जानबूझ कर की गई गलती बताते हुए कहा, 8 नवंबर 2016, नोटबंदी के नाम पर देश को अचानक लाइन में लगा दिया गया। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घरों में शादियां थी, बच्चों और बुजुर्गों के इलाज चल रहे थे। गर्भवती महिलाएं थी, लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं थे। घंटों लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई।

    राहुल ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के हवाले से खबर आयी कि बैंक में पहुंचे 500 रूपये के 101.9 फीसदी और 2 हजार के 54.16 प्रतिशत से ज्यादा नोट, जाली हैं। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया, 2016 में जहां 18 लाख करोड़ ‘कैश इन सकुर्लेशन’ में था, वहीं आज 31 लाख करोड़ ‘कैश इन सकुर्लेशन’ में है। सवाल है कि आपके ‘डिजिटल इंडिया’, ‘कैशलेस इंडिया’ का क्या हुआ, प्रधानमंत्री जी?

    राहुल ने कहा, नोटबंदी के व़क्त मैंने कहा था कि ये ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ है। गलतफहमी में मत रहिए- मोदी जी से गलती नहीं हुई, ये जानबूझ कर किया गया है, ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये कर्ज माफ किया जा सके और उनके कालेधन को सफेद किया जा सके। राजा के एक तानाशाही फरमान ने जनता को कभी न भूल पाने वाली चोट दी है, नोटबंदी का दर्द देश कभी नहीं भूलेगा।

    इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने मीडिया की एक रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट टैग किया था, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 500 रुपये के जाली नोट में 100 फीसदी और 2000 रुपये के जाली नोट में 50 फीसदी की वृद्धि हुई। ये दोनों नोट 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद जारी किए गए थे। उन्होंने ट्वीट किया, नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण कामयाबी भारत की अर्थव्यवस्था का डूबना है।

    Share:

    प्रधानमंत्री ने किया भारत को विश्व पटल पर लाने का काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया

    Tue May 31 , 2022
    शहर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल जबलपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज शहर आगमन पर डुमना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री मानस भवन में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved