• img-fluid

    राहुल गांधी ने नूरी खान से पूछा क्या पैरों में चोट है, अपना ध्यान रखो

  • September 19, 2022

    उज्जैन। भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल मध्यप्रदेश की इंका नेत्री नूरी खान के पैरों की चोट की बात जब यात्रा के दौरान राहुल गांधी को पता चली तो उन्होंने कहा कि अपना ध्यान रखो और चोट कैसे लगी..! उल्लेखनीय है कि यात्रा 5 सितंबर से शुरू हुई थी जिसमें देशभर से 117 पदयात्री शामिल हुए हैं। विभिन्न राज्यों के अलावा मध्यप्रदेश से नूरी खान यात्रा में शामिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिन केरला में पहुँचे है और 200 किलोमीटर से ज़्यादा चल चुके हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करने का अवसर नूरी खान को मिला।


    करीब 13 किलोमीटर नूरी खान राहुल गांधी के साथ चली। इस दौरान राहुल गांधी की नजर नूरी खान के पैरों में लगी चोट पर पड़ी। इस राहुल ने पैर की चोट के बारे में पूछा तथा कहा कि डॉक्टर को दिखाया या नहीं। इस पर नूरी खान ने जवाब दिया कि सिंधिया जी को काले झंडे दिखाने में सीधे पैर का घुटने में चोट लगी थी और तभी से यह समस्या है। राहुलजी बोले थोड़ा बैठ जाया करो और अपना ख्याल भी रखो। इसके अलावा राहुल ने नूरी खान से मध्यप्रदेश और संगठन के बारे की चर्चा साथ ही यात्रा के सम्बंध में बात की गई। यात्रा 5 महीने की है और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। उनके पूछने पर बताया मैंने की

    Share:

    11 साल पिछड़ गई हाउसिंग बोर्ड की बड़ी आवासीय योजना

    Mon Sep 19 , 2022
    गोयलाखुर्द प्रोजेक्ट के 25 फीसदी भाग पर आवासीय निर्माण योजना के तहत 33 मकान भी हाउसिंग बोर्ड ने बनाए थे-शेष पर काम शुरू होने का इंतजार उज्जैन। इंदौर रोड पर हाउसिंग बोर्ड ने 11 साल पहले बड़ी आवासीय योजना पर काम शुरू किया था। यहां लगभग 4 हेक्टेयर जमीन के 25 फीसदी भाग में 33 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved