img-fluid

अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, पिछली यात्रा पर हुए थे सियासी बवाल

  • April 20, 2025

    न्यूयॉर्क. लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद (MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका (America) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। यहां उनका बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोड आइलैंड में ब्राउन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। यहां वे संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। राहुल एनआरआई समुदाय के सदस्यों, पदाधिकारियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।

    राहुल का पूरा कार्यक्रम
    इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को रोड आइलैंड, अमेरिका में ब्राउन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। राहुल वहां संबोधन भी देंगे। वे विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।’

    हाल के महीनों में राहुल की अमेरिका की दूसरी यात्रा
    हाल के महीनों में यह राहुल गांधी की अमेरिका की दूसरी यात्रा है। इससे पहले सितंबर 2024 में राहुल गांधी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा की थी। अपनी यात्रा के दौरान वे डलास गए थे, जहां उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की थी और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों को संबोधित किया था। डलास से राहुल वाशिंगटन डीसी गए, जहां उन्होंने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली अमेरिका यात्रा थी।

    पिछले दौरे के बयानों ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था
    राहुल गांधी की पिछली यात्रा ने भारत में आरक्षण प्रणाली को खत्म करने के बारे में उनकी टिप्पणी के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब देश एक निष्पक्ष स्थान बन जाएगा तो भारत में आरक्षण प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने जाति जनगणना की आवश्यकता पर भी जोर दिया था। उन्होंने तर्क दिया था कि देश की 90 प्रतिशत आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासी है। उसे पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। जब हम संस्थानों, व्यवसायों और मीडिया पर कब्जे की बात करते हैं, तो भारत के 90 प्रतिशत ओबीसी, दलित, आदिवासी खेल का हिस्सा ही नहीं हैं। यह वास्तव में कमरे में हाथी है।

    Share:

    रितेश देशमुख ने दूसरे बच्चे को लेकर पूछा सवाल तो शर्मा गए अभिषेक बच्चन

    Sun Apr 20 , 2025
    मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक बार रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है में आए थे। इस दौरान रितेश (Ritesh Deshmukh) ने अभिषेक से दूसरे बेबी को लेकर सवाल किया था। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि दूसरे बेबी को लेकर क्या प्लान है तो इस पर अभिषेक ने उन्हें कह दिया था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved