• img-fluid

    ‘राहुल गांधी जवाब दो’, रायबरेली दौरे से पहले लगे पोस्टर; पूछे ये बड़े सवाल

  • July 09, 2024

    रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर मंगलवार को पहुंचे हैं. राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में लगे पोस्टर चर्चा में हैं. रायबरेली में ‘ राहुल गांधी जवाब दो’ के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में उनके हिंदू हिंसक वाले बयान पर जवाब माँगा गया है. पोस्टर में राहुल गांधी से यह भी पूछा गया है कि आप किस धर्म से हैं स्पष्ट करो.

    राहुल गांधी के दौरे से पहले पोस्टर में लिखा है. ” राहुल गांधी जवाब दो… आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता हिंसक है क्या? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो? आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं? रायबरेली का हिंदू मतदाता भविष्य में क्या गाली खाने के लिए देगा?” माना जा रहा है कि हिंदू हिंसक वाले बयान से नाराज लोगों की तरफ से यह पोस्टर लगाए गए हैं.


    गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार शाम को ही रायबरेली पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया. मंगलवार सुबह वे फुरसतगंज एयरपोर्ट पर लैंड करते, लेकिन टेक्निकल कारणों से उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया और सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। रायबरेली की सीमा में प्रवेश करने से पहले वे बदले अंदाज में नजर आए. उन्होंने गले में भगवा साफा और माथे पर तिलक लगाकर चुरूवा हनुमान मंदिर में दर्शन किया और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे भुयेमऊ सांसद आवास पहुंचे. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं, व्यपारियों, डॉक्टरों और वकीलों से संवाद करेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी शहीद अंशुमान सिंह की मां से भी मुलाकात करेंगे.

    अपने राय बरेली प्रवास के दौरान राहुल गांधी अधिकारियों से मुलाक़ात कर अपने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी रायबरेली एम्स भी जा सकते हैं.

    Share:

    हर दिन 2500 से 3000 चालान, पर भरने वाले मात्र एक फीसदी

    Tue Jul 9 , 2024
    11 बिंदुओं पर गिनाई है यातायात विभाग ने भुगतान संबंधी समस्या… एनआईसी को भी बताई परेशानी इंदौर। शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने के बाद से ही अब तक पांच चौराहों के ही करोड़ों के चालान बन चुके हैं, लेकिन ऑनलाइन भुगतान संबंधी समस्याओं के चलते भरने वालों का आंकड़ा बेहद कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved