img-fluid

वायनाड और झारखंड की जनता का धन्यवाद और आभार जताया राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने

November 13, 2024


नई दिल्ली । राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) ने वायनाड और झारखंड की जनता का (To the People of Wayanad and Jharkhand) धन्यवाद और आभार जताया (Expressed Gratitude and Thanks) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड की जनता से अपनी बहन प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान की अपील भी की थी ।


राहुल गांधी पहले वायनाड से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को वोट देने की अपील की। राहुल गांधी ने लिखा, “मैं अपने वायनाड परिवार से कह रहा हूं – इस चुनाव में मेरी बहन प्रियंका गांधी आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं। वो सिर्फ आपकी प्रतिनिधि नहीं होंगी, बल्कि आपकी बहन, बेटी और आपकी समर्थक होंगी।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि वो वायनाड की संभावनाओं को निखारने में मदद करेंगी। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि बाहर निकलें, वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए, मिलकर शानदार जीत हासिल करें।”

राहुल गांधी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव के अवसर पर एक्स पर पोस्ट किया, “झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें। इंडिया ब्लॉक को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा।”

इससे पहले सुबह प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर वायनाड के लोगों का आभार जताया और उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपके प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। आज लोकतंत्र का दिन है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि मतदान केंद्र जाएं और अपने कीमती मत का प्रयोग करें। हमारे लोकतंत्र की ताकत आपके वोट में है। आइए, वायनाड के भविष्य के लिए कदम बढ़ाएं।” वायनाड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसमें मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। प्रियंका गांधी ने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और मतदान में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया।

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में हो रहे मतदान के लिए भी अपील करते हुए पोस्ट किया, “झारखंड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, संविधान ने आपको जो अधिकार दिए हैं, आज उनका इस्तेमाल करने और अपने लिए एक कल्याणकारी सरकार चुनने का दिन है। आदिवासी सम्मान के लिए, झारखंड के स्वाभिमान के लिए और अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लीजिए, भारी संख्या में वोट कीजिए और इंडिया ब्लॉक को विजयी बनाइए।”

Share:

बुधनी में हो रहा फर्जी मतदान... कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे

Wed Nov 13 , 2024
बुधनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी उपचुनाव में वोटिंग (Voting in Budhni by-election) के दौरान जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस का आरोप है कि बिना आईडी कार्ड (ID card) चेक करा फर्जी मतदान की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का भी आरोप है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved