नई दिल्ली (New Delhi)। नवरात्र और सावन (नवरात्र और सावन ) में मांसाहार करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर (J&K) के ऊधमपुर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्र में नॉनवेज खाते हैं और भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने विपक्षी नेताओं की तुलना मुगलों से कर दी। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि, उनका दावा था कि वीडियो 8 अप्रैल का है।
पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने दोनों नेताओं की तुलना मुगलों से की और देश की जनता को परेशान करने के आरोप लगाए। दरअसल, पीएम बीते साल सितंबर में सामने आए वीडियो के संदर्भ में बात कर रहे थे, जहां लालू और राहुल को मटन बनाते देखा गया था।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोग देश के बहुसंख्यकों की भावनाओं की चिंता नहीं करते हैं। उन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खेलने में मजा आता है। एक व्यक्ति जिसे कोर्ट ने सजा दी है और एक जो जमानत पर है, एक अपराधी के घर पर जाते हैं और सावन के महीने में मटन का मजा लेते हैं और लोगों को परेशान करने के लिए वीडियो बनाते हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, लेकिन इन लोगों का मकसद कुछ और है। जब मुगलों ने यहां हमला किया, तो जबतक उन लोगों ने मंदिर तबाह नहीं कर दिए तब तक संतुष्ट नहीं हुए। तो मुगलों की तरह, वे देश की जनता को सावन में ऐसा वीडियो दिखाकर तंग करना चाहते हैं।’
‘नवरात्र में डालते हैं नॉन वेज के वीडियो’
पीएम मोदी ने कहा, ‘नवरात्र के दिनों में नॉन वेज खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved