img-fluid

राहुल गांधी ने फिर किया केंद्र सरकार पर हमला, बोले-देश कितने और ‘एक्ट ऑफ मोदी’ झेलेगा

September 21, 2020

  • आठ सांसदों को निलंबित करने के मामले कहा-लोकतंत्र को दबाया जा रहा है
  • किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है

नई दिल्ली। काग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के उस बयान पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना से निपटने में पीएम मोदी के काम की सबको तारीफ करनी चाहिए। अब इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि देश कितने और एक्ट ऑफ मोदी झेलेगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,” मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं। देश कितने और #ActOfModi झेलेगा?”

बता दें कि कोरोना के के मामले देश में अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इन्हीं डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि लोगों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से कोरोना बढ़ा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राज्यसभा से 8 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है, लोकतंत्र को दबाया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, लोकतंत्र को दबाया जा रहा है।पहले सांसदों को शांत कराया गया फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आंख बंद करके किसानों से जुड़े काले कानून के पास कराया गया। सरकार के अंतहीन अहंकार ने पूरे देश के लिए आर्थिक संकट ला दिया है। जानकारी के आपको बता दें, सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा सांसदों ने रविवार को किसान बिल के विरोध में राज्यसभा में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा करने पर आठ विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। जिनमें डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव और डोला सेन का नाम शामिल है। आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने इन कृषि बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा था, जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

Share:

चीन ने अमेरिकी नेवल बेस गुआम पर हमले का नकली वीडियो जारी किया

Mon Sep 21 , 2020
H-6 बॉम्बर से किया अटैक पेइचिंग। अमेरिका से जारी तनाव के बीच चीन ने प्रशांत महासागर में स्थिति अमेरिकी नौसैनिक बेस गुआम पर हमले का नकली वीडियो जारी किया। इस हमले में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स ने अपने एच-6 परमाणु बॉम्बर का उपयोग किया। चीनी सेना ने इस हमले का बकायदा एक सिमुलेटेड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved