नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कोटा (Kota) में राहुल (Rahul) की एक आमसभा (General Assembly) का वीडियो (Video) वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्वीकार कर रहे हैं कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो हमारे नेताओं में भी अहंकार आ गया था। आमसभा में जब राजस्थान कांग्रेस के नेता प्रदीप राणा ने कहा कि भाजपा में सत्ता का अहंकार है, जो कांग्रेस शासन में नहीं था। इस पर राहुल ने कहा कि यह सही नहीं है, हमारी सरकार थी तब कई कांग्रेसी नेता अहंकारी हो गए थे।
पप्पू कहने से फर्क नहीं पड़ता
भारत जोड़ो यात्रा के 9 दिन के ब्रेक पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग उन्हें 24 घंटे कोसते हैं, पप्पू कहते हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। कभी उनकी दादी इंदिरा गांधी को लोग गूंगी गुडिय़ा कहते थे। उन्होंने इसे एक प्रोपेगेंडा मात्र बताया, जो यह साबित करता है कि ऐसा कहने वालों के दिल में डर बैठा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved