जम्मू। कड़ाके की ठंड (cold) के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा (india jodo yatra) में सिर्फ टी-शर्ट (t-shirt) में नजर आने पर लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले राहुल गांधी (rahul gandhi) की यात्रा जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) पहुंची तो उन्हें ठंड का अहसास हुआ और उन्होंने जैकेट (jacket) पहन ली।
भारत जोड़ो यात्रा कल शाम जम्मू-कश्मीर पहुंची। यहां कठुआ में कड़ाके की ठंड और हल्की बारिश के बाद जब राहुल गांधी को हल्की ठंड का अहसास हुआ तो उन्होंने टी-शर्ट पर जैकेट पहन लिया। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि मप्र में फटे कपड़े में दो बच्चों को ठंड से कांपते देख उन्होंने सिर्फ टी-शर्ट पहनने का निर्णय लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved