नई दिल्ली (New Dehli)। भारत (India)में इस समय बीसीसीआई (bcci)द्वारा आयोजित होने वाले अंडर 19 फर्स्ट क्लास क्रिकेट (under 19 first class cricket)यानी कूच बिहार (Bihar)ट्रॉफी खेली जा रही है। इसी ट्रॉफी में टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का जलवा देखने को मिला है। समित भले ही शतक से चूक गए, लेकिन कई आकर्षक शॉट उन्होंने अपनी 98 रनों की पारी के दौरान लगाए। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था।
समित द्रविड़ ने 159 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के होस्टल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को कर्नाटक की टीम ने धूल चटा दी। इसमें समित द्रविड़ का भी योगदान रहा। जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 170 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 480 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
Samit Dravid, Rahul Dravid’s son, at Jammu while playing for Karnataka in Cooch Behar Trophy (U19) against J&K. He made 98 runs in Karnataka’s easy win.
📹: MCC Sports pic.twitter.com/t7EQSro023
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 20, 2023
इसके बाद जब मेजबान टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो कुल 180 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह कर्नाटक की टीम को पारी और 130 रनों से जीत मिली। समित द्रविड़ ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए थे। जिस तरह राहुल द्रविड़ को डिफेंस के लिए जाना जाता था। उस तरह समित नहीं खेलते। समित को डिफेंस के साथ-साथ अटैक करना पसंद है। आप वीडियो में उनके कुछ शॉट देख सकते हैं, जो उन्होंने लगाए।
समित द्रविड़ इस समय तो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनको जल्द ही प्रोफेशनल क्रिकेट में मौका मिल सकता है। अगले महीने वर्ल्ड कप है और इसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अगर वे कुछ और अच्छी पारी खेलते हैं तो दावेदारी पेश कर सकते हैं। अगर उनको अंडर 19 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलता है तो वे घरेलू क्रिकेट के जरिए भी आगे बढ़ सकते हैं और आईपीएल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में दावेदारी पेश कर सकते है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved