• img-fluid

    राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी खुशखबरी, बेटे समित ने ऑक्शन में मारी बाजी, मिला स्टेट क्रिकेट में पहला कॉन्ट्रैक्ट

  • July 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) के पूर्व कप्तान और T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया (Team India) को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। उनके बेटे समित द्रविड़ ने गुरुवार 25 जुलाई को बेंगलुरु में हुए महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 (Maharaja Trophy KSCA T20) के ऑक्शन में बाजी मार ली है। समित द्रविड़ (Samit Dravid) को स्टेट क्रिकेट में पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। समित द्रविड़ को पिछले सीजन की उपविजेता टीम मैसूर वॉरियर्स ने खरीदा है।


    18 वर्षीय ऑलराउंडर समित द्रविड़ को मैसूर वॉरियर्स ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 के लिए कुल 50,000 रुपये की कीमत पर खरीदा है। मध्यम गति के तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज समित द्रविड़ कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जिसे टीम ने जीता था। अलूर में लंकाशायर की टीम के खिलाफ भी वे तीन दिवसीय गेम में केएससीए इलेवन का हिस्सा रहे थे।

    मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करेंगे, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले साल भी टीम की कप्तानी की थी। मैसूर की टीम ने ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को 7.4 लाख रुपये और जे सुचित को 4.8 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एक लाख रुपये में इसी टीम ने खरीदा है। पिछले सीजन में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलआर चेतन नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

    एलआर चेतन को 8.2 लाख रुपये की कीमत पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने खरीदा। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल करने वाले हैं। उनको टीम ने पहले ही रिटेन किया था। उनके अलावा सूरज आहूजा, शुभांग हेगड़े और मोहसिन खान भी बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल को मैंगलुरु ड्रैगन्स ने 7.6 लाख रुपये में खरीदा है। देवदत्त पडिक्कल गुलबर्गा के लिए खेलते नजर आएंगे। उनको टीम ने रिटेन किया है। महाराजा ट्रॉफी का 2024 सीजन 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा।

    Share:

    सत्येंद्र जैन की याचिका पर हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, कहा- 15 दिन में दाखिल करे रिपोर्ट

    Fri Jul 26 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन (Satyendra Kumar Jain) की उस याचिका पर ईडी (ED) से जवाब मांगा, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में उनके और अन्य के खिलाफ निचली अदालत द्वारा आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved