नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व मुख्य कोच (Former head coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को खेल के प्रति उनकी शानदार सेवाओं के लिए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स (CEAT Cricket Awards) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) दिया गया। बुधवार को इवेंट के दौरान द्रविड़ के नाम का ऐलान होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। राहुल द्रविड़ ने जून में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब तीन साल तक टीम के साथ रहे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खिताब जीता था। सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में भारत के कई खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते हैं, जिसमें रोहित और विराट का नाम भी शामिल है, यहां हम आपको उन लोगों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस इवेंट के दौरान अवॉर्ड जीते हैं।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पुरस्कार समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2023 में 1377 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और आठ अर्धशतक लगाए। उन्होंने 2023 में हुए वनडे विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 765 रन बनाए।
भारतीय टीम को फिर मिलेगा ‘स्पिन ब्रह्मास्त्र’, कोच रेयान का यूं छलका दर्द
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड मिला। रोहित ने 2023 में 1800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1255 रन बनाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का पुरस्कार मिला। शमी ने वनडे विश्व कप में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट झटके थे।
सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स
– राहुल द्रविड़- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
– रोहित शर्मा- मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– विराट कोहली- मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर
– मोहम्मद शमी- मेन्स इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर
– यशस्वी जायसवाल- मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर
– अश्विन- मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर
– फिल साल्ट- मेन्स टी20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर
– टिम साउदी- मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर
– साई किशोर- डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– स्मृति मंधाना- वुमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर
– दीप्ति शर्मा- वुमेंस इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर
– हरमनप्रीत कौर – महिला T20I इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच (स्मृति चिन्ह)
– श्रेयस अय्यर- आईपीएल में शानदार नेतृत्व के लिए (स्मृति चिन्ह)
– शेफाली वर्मा- महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक के लिए ( स्मृति चिन्ह)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved