img-fluid

हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात

June 30, 2024

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 T20 world cup 2024() के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. बतौर खिलाड़ी द्रविड़ कभी विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे लेकिन कोच के रूप में उन्होंने भारतीय टीम को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल इस विश्व कप तक ही था. अब वह टीम इंडिया के कोच नहीं रहेंगे. कभी टीम इंडिया की दीवार रहे द्रविड़ वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा बनने पर खुश हैं.

हालांकि उन्हें इस बात का दुख है कि वह अगले सप्ताह से बेरोजगार हो जाएंगे. द्रविड़ ने टीम को विश्व चैंपियन बनाने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हंसते हुए कहा, ‘ मैं अब अगले सप्ताह से बेरोजगार हो जाऊंगा. कोई ऑफर है? मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन क्षण है. फिलहाल मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं. मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं अब आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा. लाइफ ऐसी ही होती है. आप अपना बेस्ट करते हैं. आप कड़ी मेहनत करते हैं और जो कुछ भी आपके रास्ते में आता है. आप उससे अच्छे से निपटने की कोशिश करते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं.’


राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है. रोहित ने टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इससे पहले विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. द्रविड़ ने कहा कि वह रोहित को बहुत मिस करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रोहित की कप्तानी और बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक अच्छे फ्रेंड के नाते याद करूंगा. उम्मीद करता हूं कि हम अब भी दोस्त बने रहेंगे.

भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी और द्रविड़ के मार्गदर्शन में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनी है. द्रविड़ ने पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया था कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने अपनी फैमिली को प्राथमिकता देने की बात कही है. द्रविड़ अब ज्यादा से ज्यादा समय परिवार को देना चाहते हैं.

Share:

टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए बड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved