• img-fluid

    Rahul Dravid वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, BCCI कर रहा इस प्लान पर विचार

  • September 07, 2023

    नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से होगा. इस बार सभी को टीम इंडिया से कप जीतने की काफी संभावना है और इसकी बड़ी वजह उन्हें घरेलू हालात में खेलने का मिलने वाला लाभ है. वहीं इस मेगा इवेंट के खत्म होने के बाद इंडियन टीम के कोचिंग स्टाफ कई बड़े बदलाव दिखना लगभग तय माना जा रहा है. भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के 2 साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार वह इसके बाद अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.

    भारतीय टीम यदि वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने में कामयाब होती है तो उस स्थिति में जरूर बीसीसीआई उनके अनुबंध को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है. साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में कामयाब नहीं हो सकी थी.

    बीसीसीआई वर्ल्ड कप के बाद अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच की रखने की योजना भी बना रहा है. ऐसे में राहुल द्रविड़ को रेड बॉल फॉर्मेट में कोच की भूमिका दी जा सकती है. वर्ल्ड कप के बाद भारत को 2 बड़ी टेस्ट सीरीज है. इसमें एक टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जबकि दूसरी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के 2 अलग-अलग कोच हैं.


    भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर भी द्रविड़ ले सकते बड़ा फैसला
    वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि यदि भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो उस स्थिति में भी द्रविड़ अनुबंध आगे नहीं बढ़ाना चाहेंगे, क्योंकि वह अपने कार्यकाल को एक ऐसे मुकाम पर खत्म करना बेहतर समझेंगे.

    वहीं वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगता है कि बोर्ड को अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच की योजना पर सोचना चाहिए. राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद बनाया गया था. हालांकि अभी तक 2 सालों में द्रविड़ के कोच रहते हुए टीम इंडिया किसी बड़े खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है.

    Share:

    कार्ड की झंझट खत्म! अब UPI के जरिए ATM से निकलेगा पैसा, जानिए कैसे

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्ली: भारत का पहला UPI एटीएम लॉन्च हो चुका है. हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने UPI ATM को लॉन्च किया है. इस सुविधा की मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए पैसा एटीएम से निकाल पाएंगे. भारत के लोगों को यह सुविधा देने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved