नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Former Indian captain Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के नए हेड कोच नियुक्त (appointed new head coach) किए गए हैं। द्रविड़ टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे। टी-20 विश्व कप के बाद वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार रात यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम (सीनियर पुरुष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया है। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से कार्यभार संभालेंगे।
भारतीय टीम का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने जारी बयान में कहा, ”भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त होना एक सम्मान की बात है। रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसे आगे ले जाने की मैं कोशिश करुंगा।” उन्होंने कहा कि एनसीए, अंडर-19 और इंडिया-ए सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है। अगले दो वर्षों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं, और मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का स्वागत किया। उन्होंने जारी बयान में कहा कि हम राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हैं। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। मुझे उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होते हुए देखकर खुशी हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved