• img-fluid

    बर्थडे स्पेशल: एक्टिंग से पहले खिलाड़ी रह चुके हैं राहुल बोस

  • July 27, 2022

    बहुमुखी प्रतिभा के धनी जाने माने अभिनेता , स्क्रिप्टराइटर, डायरेक्टर (scriptwriter, director) और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बोस (Rahul Bose) का जन्म 27 जुलाई 1967 को बेंगलुरु में हुआ था। राहुल बोस (Rahul Bose)  आज बेशक फिल्म जगत का एक जाना पहचाना नाम हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वह एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वह भारतीय रग्बी टीम के पहले चेहरे थे जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। रग्बी के अलावा राहुल बोस (Rahul Bose)  ने क्रिकेट भी खेला। उन्होंने सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट के गुर भी सीखे थे। यही नहीं बॉक्सिंग की एक प्रतियोगिता के लिए तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। लेकिन बाद में राहुल का झुकाव फ़िल्मी दुनिया की तरफ होने लगा। राहुल ने साल 1988 में आई फिल्म द परफेक्ट मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘मान गए मुगल ए आजम’, ‘झंकार बीट्स’, ‘कुछ लव जैसा’, ‘चमेली’, ‘शौर्या’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये।



    राहुल (Rahul Bose) ने अभिनय के अलावा कुछ फिल्मों का निर्देशन व निर्माण भी किया है। राहुल बोस सामजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते हैं और इस दिशा में वह कार्यरत भी हैं। राहुल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी लम्बी-चौड़ी है।

     

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Jul 27 , 2022
    27 जुलाई 2022   1. हरी-हरी कोठी भारी, उजली-उजली धरती। लाल-लाल बिस्तर पर, काली मछली सोती!! उत्तर……..तरबूज 2. पल भर में दूरी मिट जाए, छूते है पहिए को, रहता घर में दफ्तर में भी, सब कह लो, सब सुन लो। उत्तर………टेलीफोन 3. बड़ों-बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकडक़र उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved