img-fluid

‘चीन के राजदूत संग केक पर राहुल ने पूछा सवाल, तुरंत खड़े हो गए अनुराग ठाकुर, बोले- चाइनीज सूप कौन पी रहा था?

  • April 03, 2025

    नई दिल्ली: लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के राजदूत के साथ विदेश सचिव के केक काटने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा, “चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, बीस जवान शहीद हुए, लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं. पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं. ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है.” केक काटने वाली एक फोटो चीन के एंबेसडर ने 1 अप्रैल को पोस्ट की थी.

    राहुल गांधी ने ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. राहुल गांधी ने सदन में सरकार से सवाल करते हुए पूछा, टैरिफ पर आप क्या कर रहे हैं? सरकार की तरफ से अनुराग ठाकुर जवाब देने के लिए खड़े हुए.


    अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया है. तब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और आपकी पीठ में छुरा खोंपा गया. डोकलाम की घटना के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था और सेना के जवान के साथ खड़े नहीं हुए.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, जिस संस्था ने चीन के अधिकारियों से पैसा लिया था, क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसा नहीं लिया है.. क्यों लिया गया वो पैसा.. डोकलाम के समय में चीन को मुंह तोड़ जबाव दिया गया था और रक्षामंत्री के साथ साथ पीएम भी सीमा के जवानों के साथ खड़े थे. हम कह सकते हैं कि एक इंच जमीन भी पीएम मोदी के समय में चीन के हाथ में नहीं गई है. इन लोगों को जवाब देना होगा कि राजीव फाउंडेशन ने पैसा क्यों लिया था?

    Share:

    मुस्लिम संगठन ने वक्फ विधेयक का किया स्वागत, कहा- ‘केंद्र ने बुराई के खात्मे के लिए की अच्छी पहल’

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली: ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 के पारित होने का गुरुवार (3 अप्रैल) को स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस विधेयक से देश में गरीब मुसलमानों की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved