वाराणसी । संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर उनकी जन्म स्थली (Birth Place) सीर गोवर्धन (Seer Govardhan) में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संत रविदास को नमन करने (Pay Obeisance) पहुंचे (Reached) ।
बाबतपुर से दोनों ही नेता सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे जहां पर जाकर संत रविदास की प्रतिमा को नमन कर गुरु चरणों की वंदना की, वहीं इसके पूर्व सुबह ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी संत को नमन करने पहुंचे और शीर्ष गुरु संत निरंजनदास का आशीर्वाद भी लिया।संत रविदास जयंती पर वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में बुधवार सुबह से ही दिग्गजों का जुटाव हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर पहुंचे।
वाराणसी एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन से निकलने के बाद दोनों भाई बहन एक ही गाड़ी में बैठ कर वाराणसी एयरपोर्ट से सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास जन्म स्थली पहुंचे। यह पहला मौका है जब सीर गोवर्धन में संत रविदास की जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ संत को नमन करने पहुंचे हैं, वहीं राहुल- प्रियंका के वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया, जबकि सुरक्षा कारणों से इस दौरान एयरपोर्ट परिसर पर भारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट परिसर से निकलकर राहुल और प्रियंका गांधी शहर की ओर रवाना हो गए। बाबतपुर से दोनों ही नेता सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे, जहां पर जाकर संत रविदास की प्रतिमा को नमन कर गुरु चरणों की वंदना की।
मुख्यमंत्री योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नमन किया। इसके बाद उन्होंने संत निरंजन दास से आशीर्वाद लेकर उनका हालचाल पूछा। मुख्यमंत्री योगी ने सत्संग में शामिल होने के बाद यहां लंगर भी खाया। सीर गोवर्धनपुर से वह एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हमीरपुर रवाना हो गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जिले के कांग्रेस नेताओं ने इनका स्वागत किया। इसके बाद पंजाब के सीएम करीब चार बजे एयरपोर्ट से सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन पहुंचे। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत अन्य जगहों पर चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में नेताओं के इस दौरे को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved