• img-fluid

    राहुल और अखिलेश ने कसी कमर! सपा-कांग्रेस मिलकर लड़ेगी 2027 का चुनाव

  • June 12, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है. यह वही प्रदेश है, जहां से 2014 में 80 में से 71 और 2019 में 62 सीटें उसे मिली थीं. यूपी की बदौलत नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने, लेकिन तीसरी बार पीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी है. बीजेपी के विजय रथ को ब्रेक लगाने का काम अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में करके दिखाया है. पीएम मोदी एनडीए के सहयोगी दलों के दम पर भले ही सरकार बनाने में कामयाब हो गए हों लेकिन सपा-कांग्रेस को सूबे में बीजेपी को मात देने का मंत्र मिल गया है. इसीलिए राहुल और अखिलेश दोनों ही 2027 के लिए अभी से ही कमर कस लिए हैं.

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मात देने के लिए अखिलेश यादव ने कई सियासी प्रयोग किए, जिसमें 2017 में कांग्रेस से हाथ मिलाया. इसके बाद 2019 में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 2022 में जातीय आधार वाले छोटे-छोटे दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरे लेकिन कामयाब नहीं रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने एक बार फिर से कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. यूपी में 2017 में जिस राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी बीजेपी से पार नहीं पा सकी, उसने 2024 में बीजेपी को करारी मात दी है, जबकि बीजेपी अपना सियासी कुनबा पहले से भी काफी बड़ा करके चुनावी मैदान में उतरी थी.

    2024 में यूपी 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 33 और उसके सहयोगी आरएलडी ने 2 और अपना दल (एस) ने एक सीट जीती है. इंडिया गठबंधन में शामिल सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसकी सहयोगी कांग्रेस 6 सीटें जीतने में कामयाब रही. इस तरह इंडिया गठबंधन को कुल 43 सीटें मिली हैं. इसके अलावा नगीना सीट से दलित नेता चंद्रशेखर आजाद जीते हैं. इस जीत से सपा और कांग्रेस दोनों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें 2027 में अपनी सत्ता की वापसी की उम्मीद दिखने लगी है.

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में 300 पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि बीजेपी एक हार में ही निराश हो गई. हम लोग तो कितनी बार हारे पर निराश नहीं हुए. यह स्थिति बताती है कि 2027 में हम सब एक होकर सपा को जीत दिलाएंगे. वहीं, राहुल गांधी ने भी रायबरेली में बड़ा सियासी संदेश दिया है. राहुल ने कहा कि इस बार तमिलनाडु, राजस्थान, यूपी, मणिपुर सब जगह कार्यकर्ता एक होकर लड़े. कांग्रेस पार्टी रायबरेली-अमेठी ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में एक होकर लड़ी. यूपी में सपा का हर कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ मिलकर एक साथ लड़ा.


    राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इंडिया गठबंधन के हर दल का हर कार्यकर्ता एक साथ खड़े होकर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि पहले भी कई गठबंधन हुए हैं लेकिन पहले एक-दूसरे से शिकायत होती थी और एक-दूसरे के वोट ट्रांसफर नहीं होते थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ और सब मिलकर लड़े ही नहीं बल्कि जीत दिलाने का काम किया है. राहुल गांधी ने यूपी से आए राजनीतिक नतीजों की तारीफ भी की और उसे आगे की भूमिका के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

    उन्होंने कहा कि यूपी ने देश की राजनीति को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद नहीं करता है. देश की बदलती राजनीति का संदेश यूपी से ही जाएगा. अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. देश की राजनीति को नया विजन देना है तो वह यूपी से ही जाएगा. ऐसे में साफ है कि राहुल ने बता दिया है कि यूपी आगे की राजनीति के लिए काफी अहम है. राहुल का इशारा 2027 के लोकसभा चुनाव को लेकर है. सपा के साथ गठबंधन कर इस बार चुनाव लड़ने से कांग्रेस की सीटें ही नहीं बढ़ीं बल्कि वोट फीसदी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.

    सपा और कांग्रेस के आपस में मिलकर चुनाव लड़ने का सियासी फायदा दोनों ही दलों को मिला है. कांग्रेस एक से बढ़कर 6 सीट पर पहुंच गई तो सपा भी पांच से बढ़कर 37 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सपा-कांग्रेस के साथ रहने से मुस्लिम वोटों में किसी तरह का बिखराव नहीं हुआ. इसके अलावा राहुल गांधी का संविधान बचाने और आरक्षण वाले नैरेटिव ने दलित वोटों को भी सपा के पाले में लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं, अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर उम्मीदवार उतारने का सियासी लाभ इंडिया गठबंधन को मिला, क्योंकि गैर-यादव ओबीसी को टिकट दिया. इसके चलते बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग बिगड़ गई.

    कांग्रेस और सपा के एक साथ आने की केमिस्ट्री भी जमीन पर दिखी है. इसके चलते माना जा रहा है कि सपा-कांग्रेस मिलकर 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली 43 लोकसभा सीटों की अगर विधानसभा चुनाव से तुलना करते हैं तो 215 सीटें हो रही हैं, जिसमें 185 सीट सपा और कांग्रेस को 30 सीटें मिल सकती है. वहीं, एनडीए गठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं. एक लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इस औसत के साथ यह आंकड़ा निकाला जा रहा है.

    हालांकि, इंडिया गठबंधन को जिन लोकसभा क्षेत्रों में जीत मिली है, उन क्षेत्र की पांच से औसतन चार सीट पर उसे बढ़त थी जबकि एनडीए को जिन सीट पर जीत मिली है, उसमें उसे तीन विधानसभा सीट पर बढ़त थी. इस लिहाज से देखने पर इंडिया गठबंधन की सीटें बढ़कर 235 से भी ज्यादा हो रही हैं. लोकसभा के साथ अगर विधानसभा के चुनाव होते तो यूपी में बीजेपी की सत्ता बचनी मुश्किल हो जाती है. सीट ही नहीं बल्कि वोट शेयर में भी दोनों में काफी अंतर है. इसीलिए कांग्रेस और सपा के बीच राजनीतिक केमिस्ट्री बेहतर दिख रही है.

    यूपी में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय, अजय राय और आरधना मिश्रा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सूबे की जीत के लिए बधाई देकर अपनी दोस्ती को मजबूत बनाए रखने का दांव चला है. कांग्रेस भी इस बात को समझ रही है कि यूपी में अकेले उसकी सियासी नैया पार नहीं होने वाली है. ऐसे में सपा संग दोस्ती बनाकर ही चुनावी मैदान में उतरना होगा तो अखिलेश यादव भी कांग्रेस की सियासी ताकत से वाकिफ हो चुके हैं. ऐसे में देखना है कि 2027 में सपा-कांग्रेस मिलकर चुनावी मैदान में उतरते हैं तो क्या सियासी गुल खिलाते हैं?

    Share:

    12 जून की 10 बड़ी खबरें

    Wed Jun 12 , 2024
    1. जेपी नड्डा के केन्‍द्र में शामिल होने के बाद अब भाजपा के नए अध्‍यक्ष की तैयारी, 6 राज्यों में भी बदलेगा नेतृत्व भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) के केंद्र सरकार में शामिल होने के बाद पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलावों की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved