• img-fluid

    नए साल में इन 5 राशि वालों को सताएंगे राहु, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां शामिल

  • December 20, 2022

    नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि के बाद राहु की चाल सबसे धीमी होती है. ये ग्रह हमेशा वक्री चाल (उल्टी चाल) चलता है और लगभग डेढ़ वर्ष की अवधि में अपनी राशि बदलता है. साल 2023 में राहु की चाल पर नजर डालें तो ये ग्रह 30 अक्टूबर 2023 तक मंगल के स्वामित्व वाली राशि मेष में रहेगा. इसके बाद राहु मेष से निकलकर देव गुरु के स्वामित्व वाली मीन राशि में चला जाएगा. ज्योतिषियों (astrologers) का कहना है कि नए साल में राहु पांच राशि के जातकों को बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है. आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    मेष-
    राहु (Rahu) आपकी बुद्धि को कुछ हद तक भ्रम में डालेगा. आप हर काम में जल्दबाजी दिखाएंगे, जिससे आपके कार्यों में समस्या आ सकती है. इस दौरान आप बड़े षडयंत्रों (conspiracies) का शिकार भी हो सकते हैं. लोगों के साथ आपके झगड़े या विवाद बढ़ सकते हैं. घर में सदस्यों के साथ भी आपकी कहासुी हो सकती है. इस समय को थोड़ा सावधानी से गुजारें.


    वृषभ-
    नए साल में राहु आपके खर्चों में लगातार बढ़ोतरी कराता रहेगा. राहु आपको फिजूल खर्च करने वाला बनाएगा. आप बिना सोचे-समझे धन को खर्च करेंगे. राहु आपको मानसिक रूप से भी परेशानी कर सकता है. शॉर्टकट तरीकों से सफलता पाने की ललक आपको मुश्किल में डाल सकती है. आपकी शारीरिक रूप से भी परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपको अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं.

    तुला-
    व्यापारिक मामलों में आप ज्यादा निरंकुश महसूस कर सकते हैं. आप कई बार बिना सोचे-समझे फैसले लेंगे जो आपके बिजनेस में कई बार हानि या नुकसान (loss or damage) की वजह बनेंगे. आपको अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी सावधानी से पेश आना होगा. लोगों के साथ आपके मनमुटाव बहुत जल्दी होंगे. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को भी थोड़ा संभलकर रहना होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है.

    मकर-
    राहु आपके जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति लेकर आएगा. पारिवारिक संबंध कमजोर बनेंगे. आपको पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बिठाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे. घर का माहौल कुछ अशांत हो सकता है. दांपत्य जीवन में उलझनें बढ़ने की संभावना है, इसलिए आपको थोड़ा शांति से काम लेना होगा. आपको धैर्य दिखाते हुए बड़ी से बड़ी बात को सरलता से समझने की कोशिश करनी होगी.

    मीन-
    इस वर्ष राहु आपको उत्तम धन की प्राप्ति तो कराएगा, लेकिन आप जितना धन के करीब पहुंचेंगे, उतना ही परिवार से दूर होते चले जाएंगे. परिवार से आपका कटाव होना शुरू हो जाएगा. इसलिए आपको बहुत सोच-समझकर ही सामंजस्य बैठाने की कोशिश करनी होगी. दूसरी ओर, असंतुलित भोजन या खान-पान के कारण आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक रहना होगा.

    राहु के प्रभाव से बचने के उपाय
    1. राहु ग्रह के अशुभ परिणामों से बचने के लिए राहु मंत्र का जाप करना चाहिए.

    2. राहु की अशुभ दशा से बचने के लिये बुधवार के दिन जौ, सरसों, सिक्का, सात प्रकार के अनाज, नीले या भूरें रंग के कपड़े और कांच की वस्तुओं का दान करें.

    3. गोमेद रत्न धारण करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है.

    4. राहु की वजह से होने वाली बीमारियों और बाधाओं से बचने के लिए राहु यंत्र की पूजा करें.

    5. राहु के प्रभाव से बचने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है.

    Share:

    शरीर में दिखें ये बदलाव तो भूलकर भी न करें अनदेखा, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है संकेत

    Tue Dec 20 , 2022
    नई दिल्ली। आज के समय में किडनी स्टोन (kidney stone) की बीमारी एक बेहद आम समस्या बन चुकी है. किडनी स्टोन को हिंदी में पथरी या पथरी (calculus) की बीमारी कहा जाता है. कई बार ये बीमारी बेहद छोटे स्तर पर होती है और इंसान को ज्यादा परेशान नहीं करती है लेकिन जब यह गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved