• img-fluid

    30 अक्‍टूबर से खत्‍म होगा राहु-केतु का प्रकोप, 18 महीनों तक धन-दौलत बटोरेंगे ये लोग

  • October 06, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। हर ग्रह निश्चित (every planet fixed)अवधि में राशि परिवर्तन करता है. राशि गोचर (Zodiac transit)करने में सबसे ज्‍यादा ढाई साल का समय शनि ग्रह (saturn)लेते हैं. इसके बाद डेढ़ साल में राहु-केतु गोचर (Rahu-Ketu transit)करते हैं. साल 2023 इन तीनों ग्रहों के मामले में खास है, क्‍योंकि जनवरी में शनि गोचर हुआ था और अब अक्‍टूबर में राहु-केतु गोचर होने जा रहा है. 30 अक्‍टूबर को राहु ग्रह मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही केतु ग्रह तुला से निकलकर कन्या राशि में संचरण करेंगे. राहु और केतु हमेशा वक्री अवस्था में भ्रमण करते हैं. इस तरह 30 अक्‍टूबर को हो रहा राहु-केतु का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन के कई क्षेत्रों में बड़ा असर डालेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो राहु-केतु का गोचर भाग्‍योदय करने वाला साबित हो सकता है. इन राशि वाले जातकों की मुसीबतें दूर होंगी और अच्‍छे दिन शुरू होंगे.


    राहु-केतु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्‍य

    मेष राशि: राहु मेष राशि से निकल जाएंगे और इसके साथ ही इस राशि के जातकों के अच्‍छे दिन शुरू होंगे. इन लोगों को किसी विवादित मामले में सफलता मिलेगी. आप धन कमाएंगे भी और बड़ी बचत भी करेंगे. वहीं केतु आपको रुका हुआ पेमेंट पाने में मदद करेंगे. आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होंगी. मेष राशि के व्‍यापारियों के लिए राहु-केतु विशेष लाभ देंगे. हालांकि इस राशि के जातकों को दुर्घटना या चोट-चपेट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

    वृषभ राशि: राहु और केतु का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आपको ये 18 महीने खासा लाभ देंगे. आपकी इनकम बढ़ती जाएगी. आपको बहुत सारा धन मिल सकता है. अचानक कहीं से बड़ी धनराशि मिल सकती है. पुराने निवेश से भी लाभ होगा. आप नौकरी में बड़ा पद पाएंगे. कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. परिवार में भी खुशियों का माहौल रहेगा. कह सकते हैं कि यह समय आपका भाग्योदय कर सकता है.

    मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को भी राहु और केतु का राशि परिवर्तन लाभ देगा. पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. फंसा हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. धर्म-अध्‍यात्‍म, कथा वाचन या वाक्कला से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. यह समय शानदार सफलता देने वाला है. कारोबारियों को बड़ा धन लाभ होगा. नई नौकरी की तलाश खत्‍म होगी.

    Share:

    खड़े होकर बोतल से पानी पीना खतरनाक? नुकसान जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    Fri Oct 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। हमारे शरीर (our bodies)का ज्यादातर हिस्सा पानी (part water)से बना हुआ है, यही वजह है कि हमें रोजाना तकरीबन 7 से 8 ग्लास पानी पीने की सलाह (advice on drinking water)दी दाती है. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो डिहाइड्रेशन, उल्टी, चक्कर और पेट दर्द जैसी समस्या आ सकती है. पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved