• img-fluid

    रक्षा बंधन पर डेढ़ घंटे रहेगा राहु काल, इन 5 गलतियों से बचें

  • August 19, 2021

    नई दिल्ली। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पवित्र त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें (Sisters) भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना (wish brother long life and happiness and prosperity) के लिए कलाई पर राखी बांधती हैं। ज्योतिषिविद कहते हैं कि रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर कई लोग जाने-अनजाने में बड़ी गलतियां कर जाते हैं जो बेहद अशुभ होती हैं। आइए आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन पर किन गलतियों से बचना चाहिए।

    रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधी जाती है. इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं होगा, लेकिन शाम 5 बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक राहु काल रहेगा. इस बीच भाई की कलाई पर भूल से भी राखी ना बांधें।


    22 अगस्त को सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक भद्रा रहेगी. इसके बाद दिन भर रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा सकता है. जबकि पूर्णिमा तिथि शाम 05 बजकर 31 मिनट तक ही रहेगी. इसलिए 05.31 से पहले ही भाई की कलाई पर राखी बांध दें।

    अक्सर बाजार से राखियां खरीदकर घर लाते वक्त वो टूट जाती हैं और हम उसे वापस जोड़कर सही कर लेते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, अगर कोई राखी खंडित हो जाए तो उसका प्रयोग वर्जित होता है. ऐसी राखी को भाई की कलाई पर कभी नहीं बांधना चाहिए।

    बाजार में आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी कई रंग-बिरंगी राखियां देखने को मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना गया है और ये अपयश को बढ़ाता है. इसलिए इस त्योहार पर आपको प्लास्टिक की राखियां खरीदने से बचना चाहिए।

    बाजार में राखियां खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि वे किसी धारदार या नुकीली चीज के प्रयोग से ना बनी हो. शुभ मौकों पर ऐसी चीजें अशुभ मानी जाती हैं, इसलिए ऐसी राखी खरीदने से बचें।

    रक्षा बंधन पर भाई राखी बांधने वाली बहन को उपहार भी देते हैं. लेकिन इस मामले में भी वे कई बार गलती कर बैठते है. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन बहन को धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. जैसे छुरी कांटे का सेट, मिक्सी, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए।

    इसके अलावा बहन को रुमाल, जूते-चप्पल या सेंडल जैसी चीजें भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है, इसलिए आप इस ग्रह से जुड़ी चीजें दे सकते हैं. आप उन्हें गैजेट या कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं।

    Share:

    Afghanistan: तालिबान के खिलाफ जनता कर रही विरोध, जलालाबाद में 3 लोगों की हत्या

    Thu Aug 19 , 2021
    काबुल। तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में पहली बार आम जनता ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (Public protest against the Taliban) किया है. खबर है कि इस दौरान जलालाबाद(Jalalabad) में तालिबान के लड़ाकों ने कम से कम तीन प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या(3 people killed) कर दी. राजधानी काबुल (Kabul) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved