गाजियाबाद: धर्मांतरण गिरोह से पूछताछ के बाद गाजियाबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन से 650 पेज की चैट हिस्ट्री निकाली है. इससे जाहिर होता है कि आरोपी भोले भाले लोगों को किस तरह से दोजख (नर्क) का डर दिखा कर अपने फ्रेम में उतारते थे और फिर 72 हूरों का लालच देकर उन्हें इस्लाम को अपनाने के लिए प्रेरित करते थे. एक चैट में तो मोहम्मद राहिल हिन्दू लड़की को समझाते हुए कहा रहा है कि वक्त बहुत कम है, सुकून में दाखिल हो जा.
जवाब में लड़की कहती है कि उसमें इतनी हिम्मत नहीं है तो धर्मांतरण गिरोह का मुख्य आरोपी फिर कहता है कि वो हिम्मत मैं कहां से ले आऊं. खुद देख लो तुम्हारे सामने हक भी है और बातिल भी. वह फिर समझाते हुए कहता है कि एक तरफ मां-बाप और उनके झूठे रिवाज हैं तो दूसरी तरफ सच और थोड़ी कुर्बानी है, जिसका परिणाम जन्नत है. इस चैट हिस्ट्री में प्रीप्रेशन ऑफ डेथ(मौत की तैयारी) शब्द भी लिखा है. आगे लिखा है कि मौत को याद करने कब्रिस्तान जाना है.
मामले की जांच कर रही गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि चैट हिस्ट्री से पता चलता है कि मुख्य आरोपी राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल फिलहाल 13 हिन्दू लड़कियों का शिकार करने की फिराक में था. इनमें से वह तीन लड़कियों का धर्मांतरण के लिए ब्रेनवॉश कर चुका था, जबकि चौथी लड़की को अगले सप्ताह धर्मांतरण कराने वाला था. एक अन्य चैट में आरोपी अपने किसी साथी को कह रहा है कि अल्लाह का डर काफी बढ़ गया है. वह उससे कह रहा है कि तू भी तौबा कर ले, हर उस चीज से, जिससे अल्लाह ने रोका है.
डिलीट चैट को रिकवर करने में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के मोबाइल से कुछ चैट हिस्ट्री डिलीट भी की गई हैं. इन्हें साइबर सेल की मदद से रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. संभावना है कि इस चैट हिस्ट्री से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. गाजियाबाद पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि इस रैकेट का विदेशी कनेक्शन हो सकता है. इसलिए केंद्रीय एजेंसियों को भी सारे इनपुट भेज दिए गए हैं. इसमें खासतौर पर विदेशी फंडिंग का मामला सबसे अहम है. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि इस रैकेट का सूत्रधार कोचिंग टीचर मोहम्मद मुसीर है. उसने साल 2017 में अपने छात्र राहुल अग्रवाल का धर्मांतरण कर मोहम्मद राहिल बनाया.
हालांकि उसे पूरी तरह से मुस्लिम बनाने की औपचारिकता तीसरे आरोपी अब्दुला ने पूरी कराई. इसके लिए उसने राहुल उर्फ राहिल का निकाह अपनी साली से करा दिया. यही नहीं राहिल ने मुसीर और अब्दुलाह के कहने पर एक लड़की से दोस्ती की, उसके न्यूड वीडियो बनाए और फिर ब्लैकमेल कर ऑनलाइन निकाह भी किया. पुलिस ने बताया कि राहिल खुद जमात को पैसा देता था और कई राज्यों में जमात पर जा भी चुका था. लेकिन अब वह देवबंद के मदरसे में आलिम की पढ़ाई करना चाहता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved