• img-fluid

    राहत फतेह अली खान गिरफ्तार! पूर्व मैनेजर से चल रहा था विवाद

  • July 22, 2024

    नई दिल्ली: मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान (Famous Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan) को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया (Detained at Dubai airport) गया. पुलिस स्टेशन से राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) से कई घंटों से पूछताछ चल रही है. हालांकि अब जो वीडियो सामने आया है वो कुछ और ही कहानी कहता दिखा. वीडियो में राहत फतेह अली खान अपनी गिरफ्तारी की बात को नकारते दिखे. हालांकि ऐसा उन्होंने सीधे सीधे नहीं कहा. उन्होंने गिरफ्तारी की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं. और सब ठीक है. मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसे घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें. ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं. मैं जल्द ही अपने वतन लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा.

    राहत का ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि वीडियो में राहत ने कभी भी अपनी गिरफ्तारी की बात का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने ये खंडन भी नहीं किया कि उन्हें दुबई में डिटेन किया गया था या नहीं. ये बात सभी को हैरान कर रही है कि अगर ऐसा नहीं हुआ था तो सिंगर ने जिक्र क्यों नहीं किया? पहले आई जानकारी के मुताबिक, राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि, सूत्रों ने बताते हैं कि गायक को फिलहाल ऑफिशियली तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया. राहत अपने सिंगिंग शोज के लिए लाहौर से दुबई पहुंचे थे.


    वहीं ये भी सामने आया था कि इस साल जनवरी में, संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने मशहूर गायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की जांच शुरू की थी, जब ये पता चला था कि सिंगर ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग शोज के लिए 12 सालों में लगभग 8 बिलियन रुपये कमाए हैं. हालांकि अभी तक आरोप क्या हैं इसका सही तरीके से पता नहीं चल पाया है.

    लेकिन राहत की मैनेजमेंट कंपनी के लोगों ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा कि वो इस मामले पर और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो, बाद में ये सामने आया कि राहत के एक्स-मैनेजर अहमद ने दुबई के अधिकारियों के सामने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें, राहत ने कुछ महीने पहले विवाद के बाद अहमद को बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा सामने आया है कि राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. राहत के साथ उनके बहनोई बक्का बुर्की भी हैं और वो ही इस पूरे मामले से निपट रहे हैं.

    Share:

    नीतीश कुमार और जेडीयू वाले 'विशेष राज्य के दर्जे' पर दिखावे की राजनीति करते रहे - राजद

    Mon Jul 22 , 2024
    पटना । राजद (RJD) के अनुसार नीतीश कुमार और जेडीयू वाले (Nitish Kumar and JDU people) ‘विशेष राज्य के दर्जे’ पर (On ‘Special State Status’ ) दिखावे की राजनीति करते रहे (Kept doing Politics of show off) । संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved