मुंबई (Mumbai)। आलिया भट्ट और रणबीर कूपर (Alia Bhatt and Ranbir Cooper) बीती रात इटली (Italy) से मुंबई आए हैं। इस खास मौके पर जहां आलिया भट्ट कैजुअल लुक में दिखीं वहीं रणबीर कूपर के लुक ने भी जमकर तारीफें बटोरीं, लेकिन लोगों की नजरें तो राहा पर टिकी रहीं। जी हां, पहली बार राहा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ मुंबई लौट आए हैं। स्टार कपल को कुछ घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पापा रणबीर ने बेटी राहा को गोद में लिया हुआ था और आलिया थोड़ी जल्दबाजी में बस घर के लिए निकलते दिखी। इस बीच राहा मस्ती भरे मूड में नज़र आई। गाड़ी में बैठते ही पैपराजी को सामने देख नन्हीं राहा मुस्कुरा दी। बेटी की इस प्यारी मुस्कान को देख कर रणबीर भी अपनी खुशी रोक नहीं पाए।
पापा रणबीर की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन आलिया नहीं चाहती थीं कि बेटी की ऐसी तस्वीरें और वीडियो खींची जाए, साथ ही कैमरे की लाइट से बच्ची को दिक्कत हो। इसलिए उन्होंने हंसती-मुस्कुराती राहा का चेहरा पैपराजी से हटा कर दूसरी तरफ कर दिया। देखिए-
सलमान-शाहरुख़ खान भीथे क्रूज पर
रणबीर कपूर और आकाश अंबानी खास दोस्त हैं। दोनों को अक्सर फैमिली मुलाकातों, फंक्शन में साथ देखा गया है। जामनगर वाले फंक्शन में तो आकाश ने रणबीर और आलिया के साथ परफॉरमेंस भी दी थी। ऐसे में क्रूज पर हुए प्री-वेडिंग फंक्शन पर रणबीर-आलिया की मौजूदगी बेहद खास थी। चार दिन चले इस फंक्शन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे। कई जबरदस्त परफॉरमेंसेज हुईं। सलमान खान और शाहरुख़ खान भी क्रूज पार्टी में चार दिनों के लिए शामिल हुए थे।
स्टार्स की मौजूदगी
क्रूज पर हुए प्री-वेडिंग फंक्शन से कई वीडियोज और फोटोज सामने आ रही हैं। रणबीर कपूर को किंग शाहरुख़ खान के साथ स्पॉट किया गया। सलमान फैंस के साथ दिखे। जान्हवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर के साथ का क्यूट मोमेंट कैमरे में कैप्चर हुआ। ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved