birthday special-साधारण से दिखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav) का जन्म 25 जून, 1957 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। साधारण परिवार में जन्में रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav) को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। समय के साथ संगीत से उनका गहरा लगाव होता गया और वह एक नामी संगीतकार बनने का सपना देखने लगे। अपने इस सपने के बारे में रघुवीर (Raghuveer Yadav) ने जब अपने घर में बताया तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद रघुवीर ने बहुत बड़ा कदम उठाया। अपने सपने को पूरा करने की ख्वाहिश लिए रघुवीर 15 साल की उम्र में घर से भाग गए और एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। नाटक करते करते एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि वह एक्टिंग काफी अच्छा कर सकते हैं।
रघुवीर यादव ने अब तक पूरे करियर में 2500 शोज किये हैं। उन्होंने थियेटर के साथ-साथ फिल्मों और टेलीविजन जगत में अपने शानदार अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है तो वहीं उन्होंने संगीत की दुनिया में भी वाहवाही लूटी। साल 2010 में आमिर खान निर्मित फिल्म ‘पिपली लाइव’ में रघुवीर यादव ने अभिनय के साथ अपनी गायकी की भी छाप छोड़ी। इस फिल्म में वह लीड रोल में थे और इस फिल्म का ‘मशहूर गाना ‘सखी सैयां खूब कमात है महंगाई डायन खाये जात है’ को रघुवीर यादव ने ही गाया और खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा भी रघुवीर ने कई फिल्मों के गीत गाये एवं कम्पोज किये।
रघुवीर यादव की प्रमुख फिल्मों में आसमान से गिरा, बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, डरना मना है, क्लब 60 ,पीकू ,सुई धागा, जैकलीन आई एम कमिंग,संदीप और पिंकी फरार,चेहरे आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘पंचायत’ ,’रे’ आदि में भी शानदार भूमिका निभाते नजर आये। रघुबीर यादव ने 1988 में एक्ट्रेस पूर्णिमा से शादी की थी। उनका एक बेटा अबीर यादव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved