img-fluid

राघवी पुलिस ने 11 मवेशी से भरी पिकअप पकड़ी

May 09, 2023

खेड़ाखजूरिया। पुलिस थाना राघवी ने घोंसला से 11 मवेशी से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आगर की तरफ से बोलरो एमपी 04 जीए 7346 केड़ों से भरी पिकअप वाहन उज्जैन की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर घोंसला में घेराबंदी की। पुलिस को देख कर वाहन चालक में नाकोड़ा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी।


गाड़ी को छोड़कर वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी व केड़ों को जप्त कर थाने पर लाई। जप्त बोलेरो वाहन में केड़ों के अलावा कच्ची शराब के दो बड़े डिब्बे भी बरामद हुए हैं जिनमें लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुई है। मामले में राघवी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। उक्त मामले में थाना प्रभारी रोहित पटेल, उप निरीक्षक शैलेंद्रसिंह अलावा, सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल निनामा, आरक्षक बनवारीलाल यादव, मुकेश परमार, मोहनदास बैरागी, महेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

भुगतान न होने से निर्माण कार्य अधर में

Tue May 9 , 2023
ओबैदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा। ग्राम प्रेमतालाब से होकर अर्जुन तक पीडीडब्ल्यू विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़क थी शुरू में कार्य तीव्र गति से किया गया था। परंतु विगत एक सप्ताह में कार्य बंद है। यह कार्य बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा था।उक्त कार्य को लेकर ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना कि इस कार्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved