• img-fluid

    जाकिर के शो में राघव जुयाल ने एकता कपूर के ‘नागिन’ शो पर कसा तंज

  • August 25, 2024

    मुंबई। आपका अपना जाकिर शो (aapaka apana jaakir sho) के लेटेस्ट एपिसोड में किल फिल्म के स्टार राघव जुयाल (Raghav Juyal) पहुंचे। जाकिर के शो में राघव (Raghav Juyal) के साथ उनकी सीरीज ग्यारह-ग्यारह की कास्ट कृतिका कामरा और धैर्य करवा (Kritika Kamra and patience) भी पहुंचे। शो में राघव जुयाल ने बिना नाम लिए एकता कपूर के शो नागिग पर तंज कसा। दरअसल, राघव जाकिर के शो ‘आपका अपना जाकिर’ की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एकता के शो पर तंज कसा।



    एकता के शो पर क्या बोले राघव जुयाल
    राघव जुयाल समेत बाकी गेस्ट जाकिर के शो की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान राघव जुयाल ने जाकिर के शो की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत अच्छा लगता है कि टीवी पर कुछ फ्रेश देखने को मिल रहा है, वरना वहीं नाग से नेवला, नेवले से नाग, वही देखा जा रहा है। इतना फ्रेश कॉन्सेप्ट है ये।”

    राघव ने की जाकिर के शो की तारीफ
    आपका अपना जाकिर शो में जाकिर के साथ-साथ ऋत्विक धनजानी, श्वेता त्रिपाठी, गोपाल दत्त और परेश गणात्रा नजर आते हैं। उन लोगों की तरफ इशारा करते हुए राघ ने कहा, “भगवान का शुक्र है कि आप अच्छे कलाकार और अभिनेता हैं, और आप शो कर रहे हैं। यह नया और ताजा है। इसे लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”

    राघव ने किल में निभाया विलेन का किरदार
    बता दें, राघव जुयाल की फिल्म किल हाल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राघव विलेन के किरदार में शानदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। राघव की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं, राघव की सीरीज की बात करें तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में राघव एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आए हैं। राघव जुयाल की ये सीरीज करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन ने प्रोड्यूस की है। वहीं, सीरीज को डायरेक्ट किया है उमेश बिष्ट ने।

    Share:

    Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की 'मन की बात', स्पेस सेक्टर से जुड़े युवाओं से की बात

    Sun Aug 25 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी रविवार (25 अगस्त) को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष जगत (Space World) से जुड़े युवाओं से बात की। उन्होंने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर भी बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved