मुंबई। डांसर, एक्टर और रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ के होस्ट (Dancer, actor and host of reality show ‘Dance Plus’) राघव जुयाल (Rahav Juyal) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अपने काम की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं लेकिन साथ ही राघव जुयाल (Rahav Juyal) को ‘डांस प्लस’ की जज शक्ति मोहन (‘Dance Plus’ judge Shakti Mohan) के साथ फैंस काफी पसंद करते हैं। राघव जुयाल (Rahav Juyal) इस शो में हमेशा ही शक्ति को साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं और इसी वजह से कई बार दोनों के डेटिंग(Dating) की अफवाह भी उठ चुकी है क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री को सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब जानकारी मिल रही है कि राघव जुयाल (Rahav Juyal) के दिल पर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) नहीं बल्कि किसी और लड़की का राज है और दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस तक हैरान रह गए हैं।
राघव जुयाल (Rahav Juyal) एक विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं और दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यही वो लड़की है, जिसके प्यार में राघव दीवाने हैं। इस लड़की का नाम Sara Arrhusius और स्वीडन की रहने वाली है। खास बात ये है कि सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राघव संग कई तस्वीरें शेयर कर रखी हैं, जिससे ये खबर सच लग रही है। चर्चा है कि सारा और राघव साल 2017 में मिले थे और दोनों साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सारा और राघव के रिश्ते के बारे में उनके करीबी लोगों को पता है। वह अपने रिश्ते को सीक्रेट बनाए रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने दुनिया से अपने रिश्ते को छिपाकर रखा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सारा और राघव की पहली मुलाकात एक ट्रैक के दौरान हुई थी। तभी से दोनों एक साथ हैं। सारा अक्सर काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं और इसी दौरान वह राघव के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। राघव एक डांसर हैं और वह एक्टिंग में भी उतर चुके हैं। वहीं सारा भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं। वह इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर हैं। सारा नेटफ्लिक्स के फेमस शो ‘यंग रॉयल्स’ में बतौर इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर काम कर चुकी हैं। हालांकि, अब तक राघव जुयाल इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। ऐसे में फैंस के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ती जा रही है।