अमृतसर। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha and Parineeti Chopra) की आज उदयपुर में शादी होने वाली है। इससे ठीक पहले लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शादी में होने वाले खर्चे पर सवाल उठाया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर निशाना साधा। बादल के दावों का भाजपा के शहजाद पूनावाला ने भी समर्थन किया है। उन्होंने शादी में लक्जरी कारों और पंजाब पुलिस के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई है।
राघव चड्ढा को भारी सुरक्षा तैनाती के बीच उदयपुर हवाई अड्डे पर काले स्वेटर पहने हुए और एक टोयोटा एसयूवी में प्रवेश करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल के सांसद ने दावा किया कि राघव चड्ढा को कवर करने वाले सुरक्षाकर्मी पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चड्ढा द्वारा बुलेट-प्रूफ लैंडक्रूज का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि पंजाब सरकार की है।
उन्होंने कहा, “शादी अरविंद केजरीवाल चहेते लड़के राघव चड्ढा की है, लेकिन उनकी सेवा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सैकड़ों सुरक्षाकर्मी, बुलेट-प्रूफ लैंड क्रूजर को लगाया गया है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि पंजाब के राज्यपाल पूछ रहे हैं कि पंजाब के 50,000 करोड़ रुपये कहां हैं? पिछले 18 महीनों में लिया गया कर्जा पंजाब सरकार द्वारा खर्च किया गया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved