नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है। भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े इस कार्यक्रम की झलकियां हिंडन एयरबेस में देखने को मिलेगी जिसमें लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाते हुए नजर आएंगे।
आयोजन में इस बार कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें राफेल, जगुवार, तेजस समेत सुखोई और मिराज भी शामिल हैं। वायुसेना में शामिल होने के बाद राफेल इस प्रदर्शनी में पहली बार अपने करतब दिखाएगा।
वायुसेना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, ‘वायु सेना दिवस -2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।वायु सेना के 88 साल, समर्पण, त्याग और उत्कृष्टता को दर्शाते हैं। राष्ट्र को अपने पुरुषों और महिलाओं पर नीले रंग में गर्व है और भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है क्योंकि यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार है। हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved