img-fluid

Australian Open 2022: राफेल नडाल सेमीफाइनल में पहुंचे, 4 घंटे तक चले मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को दी पटखनी

January 25, 2022

डेस्क: राफेल नडाल (Rafael Nadal) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian open 2022) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने 25 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी.

करीब चार घंटे तक चले मैच में शापोवालोव ने नडाल को कड़ी टक्कर दी और दो सेट की पिछड़न से उबरते हुए बराबरी कर ली थी लेकिन निर्णायक सेट में स्पेन के राफेल नडाल ने बाजी मार ली. वे सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इसके साथ ही 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने की उनकी उम्मीद बरकरार है.

राफेल नडाल 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ियों में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बराबर हैं. इस टूर्नामेंट में इस बार जोकोविच और फेडरर दोनों ही नहीं खेल रहे. ऐसे में नडाल जीत के प्रबल दावेदार हैं और उन दोनों से आगे निकलने का मौका भी है.


पेट की दिक्कत से पिछड़े नडाल
राफेल नडाल ने मुकाबले के दौरान पहले दो सेट आसानी से अपने नाम कर लिए. उनके शॉट्स का 14वीं रैंकिंग वाले शापोवालोव के पास कोई जवाब नहीं था. लेकिन फिर नडाल को पेट में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके चलते तीसरा और चौथा सेट कनाडाई खिलाड़ी ने अपने नाम कर बराबरी हासिल कर ली. इससे एकबारगी तो नडाल पर हार के बादल मंडराने लग गए.

वैसे भी नडाल ने केवल एक बार 2009 में यह ग्रैंड स्लैम जीता है. वे यहां पर सात बार क्वार्टर फाइनल में हारे हैं. चारों ग्रैंड स्लैम में यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. मगर चौथे सेट के आखिरी पॉइंट और पांचवें सेट की सर्विस से पहले उन्होंने सात मिनट का ब्रेक लिया. इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और सेमीफाइनल में जगह बना ली. मैच के बाद वे काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले ने उन्हें थका दिया.

मेडिसन कीज अंतिम-4 में पहुंचीं
महिला वर्ग में मेडिसन कीज ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की. इस साल वह एडिलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें खिताबी जीत शामिल है. उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं. पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे.

Share:

मायावती दो फरवरी से करेंगी प्रचार का आगाज, आगरा में होगी पहली जनसभा

Tue Jan 25 , 2022
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) अपने चुनाव प्रचार (Campaigning) का आगाज दो फरवरी से करने जा रही है (Will Start from February 2) । वह आगरा (Agra) में पहली जनसभा (First Public Meeting)   करेंगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि, बसपा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved