img-fluid

Rafael Nadal ने वर्ल्ड नंबर-1 Novak Djokovic को दी करारी शिकस्त, 10वीं बार इस खिताब पर जमाया कब्जा

May 17, 2021

रोम। स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हराकर ये जीत दर्ज की। नडाल (Rafael Nadal) ने दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन के खिताब पर कब्जा किया।

राफेल नडाल ने जीता खिताब
राफेल नडाल (Rafael Nadal) 12वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 10वीं बार यह खिताब जीता। वहीं नडाल और जोकोविच के बीच छठी बार इटालियन ओपन का खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें स्पेनिश खिलाड़ी ने सर्बियाई खिलाड़ी को पराजित किया। नडाल ने इसके साथ ही जोकोविच के 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी कर ली।

नडाल (Rafael Nadal) ने कड़े मुकाबले में पहला सेट अपने नाम किया जबकि दूसरे सेट में जोकोविच ने एकतरफा अंदाज में इस सेट को जीता। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन अंत में नडाल ने नंबर-1 खिलाड़ी को मात दी। जोकोविच ने इस मैच में पांच एस लगाए और चार बेजां भूलें की, जबकि नडाल ने तीन एस लगाए और सिर्फ एक बेजां भूल की।

स्विएतेक ने जीता खिताब
वहीं पोलैंड की इगा स्विएतेक (Iga Swiatek) ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) को हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। स्विएतेक ने 46 मिनट तक चले एकतरफा फाइनल मुकाबले में नौवीं रैंकिंग की प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता। इस जीत के साथ ही स्विएतेक (Iga Swiatek) ने अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता जबकि उनके करियर का यह तीसरा खिताब है। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन और फरवरी में एडिलेड का खिताब जीता था।

Share:

महिला के हाथ से निकले 190 करोड़, जीत चुकी थी लॉटरी, लेकिन कर बैठी ये गलती

Mon May 17 , 2021
डेस्‍क। लॉटरी का खेल भी गजब का खेल है। अगर किस्मत साथ दे गई तो कोई भी फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है। एक महिला के साथ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब घटी जब वह लॉटरी जीत चुकी थी। वह 190 करोड़ की लॉटरी जीत चुकी थी लेकिन एक गलती से उसे एक भी पैसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved