• img-fluid

    राफेल नडाल ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान

  • October 10, 2024

    नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 38 की उम्र में अपने सबसे पसंदीदा खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है. नडाल ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा. नडाल ने कहा कि ‘मैं प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर हो रहा हूं. पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. खासतौर से पिछले 2 साल में चुनौतीपूर्ण रहा. यह एक बहुत ही मुश्किल फैसला है. लेकिन जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होती है.’ नवंबर में होने वाला टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो उनके देश स्पेन में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड्स 19 से 24 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.

    राफेल नडाल का करियर इंजरी से भरा रहा है. उन्हें हर दूसरे या तीसरे साल किसी ना किसी तरह की इंजरी हो जाती थी. नडाल के करियर में 16 बड़ी इंजरी का सामना करना पड़ा. इन चुनौतियों के बीच वह टेनिस खेलते रहे और खिताब अपने नाम करते रहे. चोट के कारण उन्हें 2023 के फ्रेंच ओपन मिस करना पड़ा था. वहीं 2024 में पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे. उन्होंने आखिरी फ्रेंच ओपन 2 साल पहले 2022 में जीता था.


    नडाल को करियर के शुरुआत में उन्हें एल्बो इंजरी हो गई थी. तब वह सिर्फ 16 साल के थे. 2003 में लगी इस चोट की वजह से उन्हें फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा था. बाद में अपने करियर के दौरान उन्होंने इस खिलाब को 14 बार अपने नाम किया. 2004 में उन्हें दो बार स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी बड़ी इंजरी हुई. इसकी वजह से उन्हें फ्रेंच ओपन और विम्बलडन से बाहर होना पड़ा था. राफेल नडाल स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरे तो 2006 में उनके पांव में इंजरी हो गई. वहीं 2009 में उन्हें घुटने की चोट का सामना करना पड़ा था. इस तरह उन्हें पूरे करियर कई बड़ी चोट का सामना करना पड़ा.

    राफेल नडाल ने अपने टेनिस करियर में 36 मास्टर टाइटल समेत 92 ATP सिंगल टाइटल जीते हैं. उनके नाम एक ओलंपिक गोल्ड मेडल भी है. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब नहीं रहे. क्ले कोर्ट पर नडाल का कोई मुकाबला नहीं था. इसलिए उन्हें किंग ऑफ क्ले के नाम से भी जाना जाता है. क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाला फ्रेंच ओपन के सिंगल्स टाइटल को नडाल ने कुल 14 बार अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 116 मुकाबलों में से रिकॉर्ड 112 मैच जीते हैं.

    सबसे ज्यादा बार फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा नडाल ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन दो बार विम्बलडन और 4 बार यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किए हैं. नडाल ने 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2016 में उन्होंने रियो ओलंपिक में मेंस डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके अलावा इस टेनिस स्टार के स्पेन में होने वाले डेविस कप के खिताब 4 बार जीता.

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

    Thu Oct 10 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रतन टाटा के निधन पर (On the demise of Ratan Tata) गहरा शोक व्यक्त किया (Expressed Deep Condolences) । पीएम मोदी ने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस की यात्रा पर जाने से पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved