• img-fluid

    राफेलः रक्षा मंत्री ने कहा- सैन्य इतिहास के नए युग की शुरुआत

  • July 29, 2020

     

    अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंड हुए पांचों राफेल
    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच गए हैं। फ्रांस के साथ हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुकी है। इन 5 राफेल जेट को रिसीव करने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज में अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है।
    27 जुलाई को फ्रांस के मेरिग्नाक बेस से 5 राफेल लड़ाकू विमानभारत के लिए रवाना हुए थे। लगातार 7 घंटे तक उड़ान भरते हुए कल शाम को अबूधाबी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर पहुंचे। इन विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग की।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विमान अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग कर चुके हैं। राफेल कॉम्बैट विमानों के भारत की धरती को छूते ही सैन्य इतिहास के नए युग की शुरुआत हो गई है। ये मल्टीरोल विमान की वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है।

     

    Share:

    तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, कहा- कुर्सी पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं

    Wed Jul 29 , 2020
    पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की बखिया उधेड़कर रख दिया है। यही नतीजा है कि विपक्ष आए दिन सत्तारुढ़ दल पर चढ़कर बोल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के माध्यम से हमला बोलते हुए कहा है कि गजब, माननीय मुख्यमंत्री जी, क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved