img-fluid

इजरायल का जंग जीतने का रास्‍ता राफा; सेना को वापस बुलाकर नेतन्याहू ने चौंकाया, अब हमले का ऐलान

April 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दक्षिण गाजा (South Gaza)शहर से अपनी सेना (Army)को वापस बुलाने और ईद पर कुछ दिन के अमन-चैन (peace and tranquility)की खबरों के बीच इजरायली पीएम (Israeli PM)बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu)ने दुनिया को फिर चौंका दिया है। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल की जीत के लिए गाजा ही नहीं राफा पर भी हमला जरूरी है। गाजा शहर को मरघट बना चुके नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ अगले चरण की जंग का ऐलान करते हुए हमले की तारीख की घोषणा कर दी है। नेतन्याहू की घोषणा के बाद अमेरिका भी चौंक गया है। उसने साफ इनकार किया कि इजरायल ने उससे इस संबंध में कोई सलाह मशवरा लिया है। अमेरिका ने राफा पर हमलो को लेकर किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है।


एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि राफा शहर पर हमले की तारीख तय कर दी गई है। इजरायल का कहना है कि यह गाजा में हमास के आखिरी गढ़ों में से एक है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि आक्रमण कब होगा? वीडियो संदेश में दोहराया कि हमास पर जीत के लिए “राफा में भी आतंकवादी बटालियनों का सफाया आवश्यक है।” यह होगा और इसकी तारीख तय कर दी गई है।

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास बटालियनों को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए राफा में आईडीएफ ऑपरेशन की तारीख तय की है। हालांकि दूसरी तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस तरह के कदम पर अपना विरोध दोहराया है। उसने आशंका जताई कि इससे मानवीय आपदा पैदा होगी।

नेतन्याहू की घोषणा से अमेरिका भी चौंका

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि “हमने लगातार स्पष्ट किया है कि हम राफा में किसी बड़े जमीनी ऑपरेशन का समर्थन नहीं करते हैं। किर्बी ने कहा, “मैं यह भी जोड़ना चाहूंगा कि हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा कि इजरायल इतने बड़े जमीनी ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहा था।”

किर्बी ने कहा, “इजरायलियों ने हमें आश्वासन दिया है कि राफा में और उसके आसपास तब तक कोई ऑपरेशन नहीं होगा जब तक हमें लोगों के लिए वैकल्पिक स्थान नहीं मिल जाता या फिर हम उन्हें वहां से विस्थापित नहीं कर देते।” संयुक्त राज्य अमेरिका को चिंता है कि राफ़ा ऑपरेशन इजरायल के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि 1.3 मिलियन से अधिक फ़िलिस्तीनी गाजा शहर से भागकर राफा में शरण लिए हुए है।

Share:

मायावती की सोशल इंजीनियरिंग विरोधी के लिए कड़ी चुनौती? ‘इंडी’ ही नहीं NDA भी परेशान

Tue Apr 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। सियासत में भाजपा की ‘बी’ टीम कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी(Bahujan samaj party)ने एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग(social engineering) की रणनीति इख्तियार (strategy option)कर विरोधी दलों (opposition parties)के लिए कड़ी चुनौती पेश (presented a challenge)कर दी है। बसपा ने ब्राह्मण, मुस्लिम और क्षत्रिय उम्मीदवारों को उतार कर वर्ष 2007 जैसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved