फिल्मी दुनिया को छोड़ इस्लाम के रास्ते पर चलने वाले पूर्व अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने मुफ्ती अनस (Mufti Anas ) के साथ निकाह कर लिया था। इन दिनों ये कपल कश्मीर की हसीन वादियों में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहा है। सना आए दिन वहां से अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं। लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देख कुछ लोगों ने सना और अनस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपने फेसबुक पर कश्मीर से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह अकेले दिख रही हैं तो कुछ में अपने पति अनस मुफ्ती के साथ। अब इन तस्वीरों पर कुछ कट्टरपंथियों का कहना है कि ये दोनों इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं अनस की तुलना तो एक यूजर ने शैतान से ही कर डाली।
एक यूजर ने लिखा, ‘आप आलिम हो, कोई फिल्मी हीरो नहीं। आपने सना को इस्लाम का रास्ता दिखाया या आप खुद इस्लाम से दूर हो गए।’ वहीं दूसरे ने अनस मुफ्ती के बारे में लिखा, ‘वह एक शैतान है। वह ऐसी ही बातों का इंतजार कर रहा था। मैं नहीं जानता की उसे मुफ्ती का सर्टिफिकेट किसने दिया?’ एक और लिखा, ‘पर्दा रखो, इस्लाम यही सिखाता है। इस्लाम का मजाक मत बनाओ।’
बीते दिनों सना खान ने अपने पति का जन्मदिन भी मनाया था । सना ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर मुफ्ती अनस को जन्मदिन विश करते हुए उन्हें बेस्ट शौहर बताया था। सना ने लिखा, ‘अल्लाह तुम्हें हमेशा सलमात रखें और मेरे साथ जन्नत तक रखें। जन्मदिन की मुबारकबाद, बेस्ट शौहर।’
गौरतलब है कि सना खान ने 20 नवंबर को गुजरात के सूरत में मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया था। जिसकी जानकारी उन्होंने 22 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने अपने वलीमे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved