img-fluid

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हमास करेगा इजरायल के साथ तनाव कम

September 01, 2020

गाजा । फ़िलिस्तीन की गाज़ा पट्टी पर शासन करने वाले कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हमास ने कई दिनों से इजरायल के साथ चल रहे तनाव को कम करने की घोषणा की। हमास क्षेत्र के प्रमुख याह्या सिंवर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “इजरायल के साथ हमास एक समझौते पर पहुंच गया जिसमें हमारे लोगों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कहा गया हैं।”

बयान में कहा गया, “हम वार्ता और संपर्क के एक दौर के बाद एक समझौते पर पहुंच गए हैं। समझौते में गाज़ा पट्टी पर तनाव बढ़ने से पहले स्थिति को फिर से कायम करना हैं।” दोनों पक्षों के बीच छह अगस्त को तनातनी बढ़ी थी।

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच वर्ष 2007 से ही तनाव जारी है जो छह अगस्त को एक मास्क लगाए हुए युवक के दक्षिणी इजरायल में बैलून विस्फोट के फेंके जाने के बाद बढ़ गया। इस बैलून विस्फोट के बाद इजरायल ने वापसी कार्रवाई करते हुए गाजा में ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लदान पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा गाजा पट्टी तट से मछली पकड़ने का क्षेत्र भी बंद कर दिया था।

इसके अलाव इजरायल ने गाज़ा पट्टी में युद्धक विमानों और टैंकों से उन स्थानों और सुविधाओं पर भी हमला किया जो हमास के आतंकवादियों के हैं।

Share:

श्रीगणेश को मोदक क्यों सबसे अधिक प्रिय है ?

Tue Sep 1 , 2020
भगवान श्रीगणेश का सबसे प्रिय भोज्य पदार्थ मोदक (लड्डु, लाडू) है । गणेश प्रतिमाओं में उन्हें लड्डु लिए हुए या खाते हुए प्रदर्शित किया गया है । श्रीगणेश के सामने चाहे छप्पन-भोग सजा दो; परन्तु लम्बोदर को मोदक/लड्डु ही चाहिए । श्रीगणेश की सबसे लोकप्रिय आरती में भी उनकी मोदकप्रियता का वर्णन है- जय गणेश, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved