img-fluid

फ्रांस में इस्लामी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले कट्टरपंथी गुटों और मस्जिदों पर लगेगा प्रतिबंध

September 30, 2021

पेरिस। फ्रांसीसी सरकार(French government) कट्टरपंथी इस्लामी प्रोपेगेंडा (Radical Islamic Propaganda) फैलाने की कोशिश करने वाले संदिग्ध संगठनों और छह मस्जिदों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी (Preparations to ban six mosques) में है। फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्ड डरमानिन(French Interior Minister Gerard Durmann) ने बताया कि 89 धार्मिक स्थलों में से दो-तिहाई जगहें कट्टरवाद फैलाने को लेकर खुफिया सेवाओं के शक के दायरे में हैं। नवंबर 2020 से ही इनकी जांच जारी है, जिनमें से छह को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है।



सरकार इस्लामिक पब्लिशर्स नावा (islamic publishers nawa) और ब्लैक अफ्रीकन डिफेंस लीग (Black African Defense League) को भी बंद करने की तैयारी में है। डरमानिन ने कहा कि दक्षिणी फ्रांस के शहर एरीज स्थित नावा संगठन यहूदियों को खत्म करने और समलैंगिक लोगों को पत्थर से मारने जैसी चीजों को बढ़ावा देता है। जबकि ब्लैक लीग नफरत और भेदभाव की समर्थक है।
मंत्री ने बताया कि अगले एक साल में ऐसे 10 और संगठनों को बंद कराने का काम होगा, जिनमें से चार पर अगले महीने ही कार्रवाई होने वाली है। पिछले सप्ताह देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक अदालत ने इस्लामोफोबिया संबंधी संगठन सीसीआईएफ और मुस्लिम एनजीओ बराका सिटी को बंद करवाने के सरकार के कदम को अपनी मंजूरी दी थी।

Share:

इक्वाडोर के जेल में हुई हिंसक झड़प, 30 कैदियों की मौत

Thu Sep 30 , 2021
क्वीटो। इक्वाडोर (Ecuador) के तटीय शहर ग्वायाकिल (Guayaquil) के एक प्रायद्वीप स्थित जेल में हिंसक झड़प (Violent clash in jail) के दौरान 30 कैदियों की मौत (30 prisoners killed) हो गई और 47 अन्य घायल (47 others injured) हो गए। पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर हालात काबू में कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved