• img-fluid

    ‘केजीएफ’ स्टार पति यश को राधिका पंडित ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की  बधाई

  • January 08, 2021

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को यश की पत्नी राधिका ने और भी खास बनाने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने इस खास मौके को खास तरह से सेलिब्रट किया और इसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा  की है। इस तस्वीर में यश अपनी पत्नी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं केक को देखकर राधिका पंडित काफी उत्साहित दिख रही हैं। वहीं यश टकटकी लगाकर अपनी पत्नी को निहार रहे हैं। तस्वीर में यश और उनकी पत्नी के चेहरे पर केक लगा हुआ नजर आ रहा है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए राधिका ने लिखा-”कभी कभी मैं सोचती हूं कि तुम मेरे लिए इनते परफेक्ट क्यों हो। तब मुझे महसूस हुआ कि तुम मेरे साथ अपना केक शेयर करने से हिचकिचाते नहीं हो। हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्टी…।’

    सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं फैंस इस तस्वीर के जरिये यश को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं। कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश और कन्नड़ फिल्मों की जानी -मानी अभिनेत्री राधिका की पहली मुलाकात साल 2007 में धारावाहिक नन्दगोकुला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म  मोगीना मनसु से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।  लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। साल  2018  में वह एक बेटी के माता-पिता बने। यश और राधिका की बेटी का नाम आर्या है। इसके बाद दोनों साल 2020 में बेटे यथर्व के माता- पिता बने। वर्कफ़्रंट की बात करें तो यश जल्द ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ में नजर आएंगे।

    Share:

    बीच में बंद हुई पॉलिसी दोबारा शुरू की जा सकती है : LIC

    Fri Jan 8 , 2021
    कोरोना के कारण हुए हालात को मद्देजनर रखते हुए जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसी को फिर चालू करने का अवसर दिया है जो किसी भी वजह से बीच में ही बंद हो गई थी। LIC ने ऐसी पॉलिसियों को फिर जीवित करने की मुहीम शुरू की है। LIC ने ‘बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved