मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का आज जन्मदिन (Birthday) है. वह आज 38 साल की हो जाएंगी. राधिका अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वह अपनी अदाकारी से किरदार में जान डाल देती हैं. उन्होंने ‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, पैडमैन, ‘द लस्ट स्टोरीज’ और ‘रात अकेली है’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
राधिका (Radhika Apte) का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुददत्त आप्टे एक पुणे के एक मशहूर न्यूरोसर्जन हैं. राधिका ने हिंदी के साथ-साथ मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी कई फिल्मों में काम किया है. वह अक्सर लीक से हटकर फिल्में करती हैं. वह कमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा में बराबर काम करती हैं. राधिका आप्टे अपने यादगार रोल के जरिए अलग पहचान बना चुकी हैं. वह कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं. यहां हम आपको राधिका आप्टे की फिल्मों और उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।
साल 2017 में राधिका आप्टे (Radhika Apte Controversy) फिर विवादों में घिरी थीं. राधिका आप्टे की बाथरूम में नहाते हुए सेल्फीज सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. राधिका आप्टे ने इस पर रिएक्ट किया था और कहा था कि इस तस्वीर में जो महिला वो उनके जैसे दिखती हैं, लेकिन वह नहीं हैं।
राधिका आप्टे (Radhika Apte Video Leak) के न्यूड वीडियो लीक होने की घटना कई बार हो चुकी है. साल 2017 में फिल्म ‘क्लीन शेव’ के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर राधिका ने दावा किया था कि इस वीडियो में वह नहीं है. वह किसी और का वीडियो है. हाल में ग्राजिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था।
राधिका आप्टे ((Radhika Apte Photoshoot) ने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर भी विवादों में घिरी रहती हैं. उन्होंने कई बार ऐसे फोटोशूट करवाए हैं, जिसकी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. हाल में उनके खिलाफ ट्विटर पर बायकॉट राधिका ट्रेंड हुआ था।
राधिका आप्टे (Radhika Apte Marriage) ने साल 2012 में सबसे छुपकर विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी. इस बात का खुलासा आप्टे ने साल 2013 में किया. वह दोनो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. राधिका की शादी के बाद भी ज्यादा वक्त भारत में ही बिताती हैं. इसे लेकर भी ट्रोल्स उन्हें निशाना बना चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved