• img-fluid

    रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपए में बिका रेसिंग कबूतर ‘न्यू किम’

  • November 16, 2020

    दुनिया के सबसे महंगे कबूतर का मिला तमगा

    उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) के कारनामों की चर्चा हमेशा होती रहती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी एक खबर से दुनियाभर की मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

    दरअसल यहां पर जिस किम की बात चल रही है वह दो साल का एक रेसिंग कबूतर है, जिसे ऑनलाइन नीलामी के दौरान 19 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इस नीलामी के साथ ही इसने दुनिया के सबसे महंगे कबूतर होने का तमगा भी हासिल कर लिया है।

    एक ऑनलाइन नीलामी करने वाले पैराडाइज (पीपा) ने बताया कि किसी अज्ञात चीनी नागरिक ने रविवार को न्यू किम नामक मादा होमिंग कबूतर को 1.6 मिलियन यूरो (1.9 मिलियन डॉलर) में खरीदा है। पैराडाइज के मुताबिक पिछले साल नर आर्मंडो कबूतर के लिए 1.25 मिलियन यूरो का भुगतान किया गया था, लेकिन न्यू किम ने आर्मंडो को भी पीछे छोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।

    पैराडाइज के अध्यक्ष निकोलास गिसेलब्रेक्ट ने कहा, मुझे विश्वास है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है, ऐसी कीमत पर कभी भी आधिकारिक रूप से कोई नीलामी नहीं की गई है। मुझे कभी नहीं लगता था कि हम उस राशि तक पहुंच सकते हैं।

    Share:

    Madhya Pradesh: मंदिर में पूजा करते पूर्व विधायक का निधन, CCTV में कैद हुआ पूरा वीडियो

    Mon Nov 16 , 2020
    बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व विधायक व‍िनोद डागा (Former MLA Vinod Daga) का निधन हो गया है। खास बात यह है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान उनका निधन (Death) हुआ है। कहा जा रहा है कि धनतेरस के दिन रोज की तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved