दुनिया के सबसे महंगे कबूतर का मिला तमगा
उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) के कारनामों की चर्चा हमेशा होती रहती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी एक खबर से दुनियाभर की मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
दरअसल यहां पर जिस किम की बात चल रही है वह दो साल का एक रेसिंग कबूतर है, जिसे ऑनलाइन नीलामी के दौरान 19 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इस नीलामी के साथ ही इसने दुनिया के सबसे महंगे कबूतर होने का तमगा भी हासिल कर लिया है।
एक ऑनलाइन नीलामी करने वाले पैराडाइज (पीपा) ने बताया कि किसी अज्ञात चीनी नागरिक ने रविवार को न्यू किम नामक मादा होमिंग कबूतर को 1.6 मिलियन यूरो (1.9 मिलियन डॉलर) में खरीदा है। पैराडाइज के मुताबिक पिछले साल नर आर्मंडो कबूतर के लिए 1.25 मिलियन यूरो का भुगतान किया गया था, लेकिन न्यू किम ने आर्मंडो को भी पीछे छोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।
पैराडाइज के अध्यक्ष निकोलास गिसेलब्रेक्ट ने कहा, मुझे विश्वास है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है, ऐसी कीमत पर कभी भी आधिकारिक रूप से कोई नीलामी नहीं की गई है। मुझे कभी नहीं लगता था कि हम उस राशि तक पहुंच सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved