• img-fluid

    नस्लीय अन्याय के खिलाफ मैदान में उतरीं नाओमी ओसाका

  • September 02, 2020

    न्यूयॉर्क। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा कि वे नस्लीय अन्याय के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती हैं। ओसाका सोमवार को अपने यूएस ओपन के पहले मुकाबले में ब्रायो टेलर नाम का मास्क पहन कर खेलने उतरीं थीं।

    मिसाकी दोई के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में ओसाका ने जो मास्क पहना था, वह टेलर को समर्पित था। टेलर एक अश्वेत महिला थीं, जिन्हें मार्च में पुलिस अधिकारियों ने मार दिया था।

    पूर्व यूएस ओपन चैंपियन ओसाका फ्लशिंग मीडोज अपने साथ सात अलग – अलग मास्क लेकर आईं हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे फाइनल तक हर चरण के मैच में एक अलग मास्क पहन कर खेलने आएंगी।

    ओसाका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पत्रकारों को बताया, “मैं बस जागरूकता फैलाना चाहती हूं। मुझे पता है कि टेनिस दुनिया भर में देखा जाता है, और शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो ब्रायो टेलर की कहानी ना जानता हो।”

    उन्होने कहा, “शायद लोग इसे गूगल पर खोज लेंगे। जितने अधिक लोग इस कहानी को जानेंगे उतनी ही उन लोगों की दिलचस्पी और रुचि इसमें शामिल होगी।”

    ओसाका अमेरिका में नस्लीय अन्याय के खिलाफ टेनिस खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे हैं।

    उन्होंने “ब्लैक लाइव्स मैटर” के बैनर स्टेडियम में लगाने के लिए यूएस ओपन के आयोजकों की सराहना की है।

    उन्होंने आगे कहा, “मुझे बस ऐसा लगता है कि हम एक महान दिशा की ओर बढ़ रहे हैं, और बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बहुत सी आवाजें हैं जो बहुत सारी चीजों के लिए योगदान दे रही हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से बहुत अच्छा है।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख के ऊपर पहुंची

    Wed Sep 2 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के करीब 70 हजार नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार 37.57 लाख से अधिक हो गया जबकि 967 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 66,000 से अधिक हो गयी। वायरस के बढ़ते कहर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved