पटना. पिछले कुछ दिनों से बिहार (Bihar) के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. जेडीयू (JDU) नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) के बारे में कहा था कि राबड़ी देवी (Rabri Devi) बजट क्या समझेंगी. उनको साइन करना नहीं है. अब, इस बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने ललन सिंह की बात पर पलटवार करते हुए कहा, “ललन बताएं कि उनकी मां, बीवी कितना पढ़ी-लिखी हैं.”
राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह हमारे ऊपर जो बोले हैं कि मैं बजट नहीं समझती हूं, वो लोग महिला का अपमान करते हैं. दूसरी महिलाओं पर बोलते हैं लेकिन ललन सिंह बताएं कि वो अपनी मां और बीवी को कितना पढ़ाए हैं. वो अपनी मां और पत्नी का सर्टीफिकेट दिखाएं कि वो लोग कितना पढ़ी हैं, ललन सिंह और सीएम को माफी मांगनी चाहिए. वो बार-बार महिलाओं का अपनाम न करें.
ललन सिंह ने क्या कहा था?
राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में बनीं नेता प्रतिपक्ष, नीरज कुमार और रीना देवी सचेतक मनोनीत
दरअसल, 24 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लेकर बड़ी बयान दिया था. उन्होंने कहा, “अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. कभी उनका दस्तखत देखे हैं. कितना लंबा साइन करती हैं. बजट जैसी चीज उन्हें कहां से समझ आएगी.”
ललन सिंह ने कहा कि बजट में जो बिहार को स्पेशल पैकेज मिला है, उसमें योजनाओं की भरमार है. इससे बिहार का विकास दर डबल हो जाएगा. बजट में बिहार के हर क्षेत्र के लिए पैकेज है, चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर हो या टूरिज्म. अगर सारी योजनाएं लागू हो जाती हैं, तो हर सेक्टर का दोहरा विकास होगा.
बजट पर ही बोलते हुए जब उनसे राबड़ी देवी के द्वारा बजट पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो ललन सिंह ने कहा कि उनको बजट समझ में आता है? कभी उनका साइन देखे हैं.
राबड़ी देवी ने बजट को बताया झुनझुना
बजट में बिहार को मिले 26 हजार करोड़ रुपये को बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने झुनझुना करार दिया. इसके बाद ही जेडीयू नेता ललन सिंह ने पलटवार किया और बजट को लेकर राबड़ी देवी की समझ पर तल्ख टिप्पणी कर दी. दरअसल, आरजेडी विधायकों के साथ सदन के बाहर विरोध जता रही राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.
नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
राबड़ी देवी ने कहा था कि जब नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई. बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिला, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा देकर इधर आते हैं, तो उनका स्वागत होगा. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि क्यों स्वागत होगा. वह इस्तीफा देकर अपना अलग रहेंगे.
आगे राबड़ी देवी ने कहा कि बजट में कुछ नहीं है. किसानों के लिए, युवाओं के लिए कुछ नहीं दिया गया. बिहार में आए दिन पुल टूट रहे हैं. बाढ़ से लोग परेशान हैं. बाढ़ पीड़ित लोगों को खाना नहीं मिल रहा है. हर दिन हत्याएं हो रही है और लोग बजट की वाहवाही कर रहे हैं. यह बजट में बिहार को सिर्फ झुनझुना थमाया गया है. इसमें बिहार के लिए कुछ नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved